1. पगड़ी ओढ़े, पगड़ी छोड़े,
कैसा मुर्दा आया।
पड़ा धरा पर नाच दिखाए,
अजब है इसकी काया।
उत्तर……..लट्टू
2. गोल – गोल से छोटे फल हम,
जो भी खाए वो माने ।
खाने लगो, ढेर सारा खा जाओ,
स्वाद बस लोमड़ी जाने।
उत्तर……..अंगूर
3. एक मुर्गा आता है,
चल – चल कर रूक जाता है ।
चाकू लाओ गर्दन काटो
फिर चलने लग जाता है ।
उत्तर……..पेन्सिल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved