• img-fluid

    इतनी बड़ी बिजली चोरी… 15 लाख उपभोक्ताओं को जा रहा है जीरो यूनिट का बिल

  • December 08, 2023

    • अब अधिकारी घर घर चलाएंगे जांच अभियान

    उज्जैन। एक और जहां बढ़े बिजली बिलों के कारण लोग परेशान हैं, वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि उज्जैन शहर में 15 हज़ार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके यहां बिजली का बिल जीरो यूनिट का जा रहा है। अब ऐसे उपभोक्ताओं के घर भौतिक सत्यापन करने बिजली कंपनी पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि नवंबर महीने में बिजली कंपनी को तकरीबन 10 फीसदी राजस्व कम मिला था, जिसकी भरपाई दिसंबर माह में की जाएगी। एमडी अमित तोमर ने बैठक में वसूली के टारगेट पूरे करने के साथ ही कहा कि आरडीएसएस के तहत नए ट्रांसफार्मर, कैपेसीटर बैंक, ग्रिड आदि के कार्य समय पर हों।


    इसके लिए उज्जैन जिले के संबंधित कार्यपालन यंत्री दैनिक एवं अधीक्षण यंत्री जल्द ही समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गैरघरेलू और बकायादार किसानों के यहां भी वसूली अभियान चलाया जाएगा। उज्जैन शहर के अधिकारियों की माने तो शहर में अक्टूबर और नवंबर 2 महीने के दौरान 25 हज़ार से ज्यादा उपभोक्ता बकायादार हो गए हैं, जिन्होंने समय पर अपना बिजली बिल नहीं जमा किया है। वहीं 15 हजार ऐसे उपभोक्ता पुराने और नए शहर में हैं, जिनके वहां जीरो यूनिट का बिजली बिल आ रहा हैं। शहर में 15000 घरेलू और गैरघरेलू उपभोक्ता बिजली का बिल समय पर जमा नहीं कर रहे हैं। अब बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने वाले बकायादार उपभोक्ताओं के यहां हर दिन बत्ती गुल कर वसूली अभियान तेज किया जाएगा।

    Share:

    फाइटर में ऋतिक-दीपिका की दमदार केमिस्ट्री, किसिंग सीन ने मचाई खलबली

    Fri Dec 8 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter)वर्ष 2024 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। हाल में इस फिल्म से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का बहुप्रतीक्षित लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के एक्सक्लूसिव लुक की झलक भी दे दी है। फिल्म ‘फाइटर’ से स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved