लौट आए दावेदार… पर्यवेक्षकों का इंतजार…
भोपाल। मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर कल शाम तक सस्पेंस खत्म हो जाएगा। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के सभी दावेदार भोपाल लौट आए हैं, वहीं दिल्ली से सीएम के लिए दावेदारी पेश कर देर रात भोपाल लौटे प्रहलाद पटेल का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं नरेन्द्रसिंह तोमर को मुख्यमंत्री बताते हुए ग्वालियर-चंबल में उनके पोस्टर लगाए गए।
केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा आज तीनों ही राज्यों में पर्यवेक्षकों के नाम तय किए जाने की संभावना है। आज शाम या कल तक तीनों राज्यों में केन्द्रीय पर्यवेक्षक पहुंच जाएंगे जो विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर औपचारिक विचार-विमर्श करेंगे। इसके पहले तीनों राज्यों के सभी विधायकों को राजधानी बुला लिया जाएगा। चयन प्रक्रिया के पहले सभी दावेदार नेता कल भोपाल पहुंच गए।
वसुंधरा को झटका… शाह-मोदी ने किया किनारा, सिर्फ नड्डा ही मिले
विधायकों का शक्ति परीक्षण करने से नाराज नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने दिल्ली में दो दिन से डेरा जमाए वसुंधरा राजे को मिलने का समय नहीं दिया। उनकी सिर्फ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से ही मुलाकात हो पाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved