• img-fluid

    लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, 16 को आएगा प्रधानमंत्री का रथ

  • December 08, 2023

    • इंदौर जिले की हर विधानसभा में 1-1 दिन रहेगा रथ, केन्द्र सरकार के कार्यों की जानकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री की योजनाएं गिनाएंगे

    इंदौर (Indore)। प्रदेश में भले ही मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया चल रही हो, लेकिन अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। लोकसभा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान छिंदवाड़ा से प्रचार का आगाज कर चुके हैं तो केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री का रथ 16 दिसंबर को इंदौर पहुंचने की संभावना है। इस रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश भी पूरे देश में पहुंचाया जा रहा है।

    चूंकि पांच राज्यों में चुनाव थे, इसलिए इन राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू नहीं की गई थीं, लेकिन इस प्रकार के रथ दूसरे राज्यों में घूम रहे थे। अब इन राज्यों में विधानसभा चुनाव निपटने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से किया है। यही एक ऐसी सीट है, जिस पर कांग्रेस का कब्जा है। बाकी प्रदेश की 28 सीटों पर भाजपा के सांसद हैं। अब पार्टी छिंदवाड़ा सीट को भी किसी कीमत पर नहीं छोडऩा चाहती है। इसके लिए संगठन ने एक रणनीति भी तैयार की है।

    फिलहाल लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए एक रथ तैयार किया गया है। इस रथ में एक स्क्रीन लगाई गई है और उसके आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाओं की जानकारी लिखी गई है। इसे विकसित भारत संकल्प यात्रा नाम दिया गया है। इसको लेकर इंदौर के भाजपा पदाधिकारियों की एक मीटिंग हो चुकी है और अब जवाबदारियां तय की जा रही हैं। यह रथ 16 दिसंबर को इंदौर आ सकता है और 25 दिसंबर तक यहीं रहेगा। इस दौरान यह रथ सभी विधानसभाओं का भ्रमण करेगा। रथ के साथ सभी जनप्रतिनिधि और उस क्षेत्र के पदाधिकारी रहेंगे। सांसद, विधायक और पार्षदों को भी जवाबदारी दी जाएगी। रथ जिस विधानसभा में जाएगा वहां उस दिन एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

    Share:

    महू के भाजपाइयों को नोटिस के बाद अब देपालपुर की बारी

    Fri Dec 8 , 2023
    कई भाजपाइयों ने हिन्दूवादी उम्मीदवार के लिए काम किया, इसलिए लीड कम हुई इंदौर (Indore)। भाजपा ने उन दागियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में विरोधी प्रत्याशियों की मदद की। इस मामले में धार जिले के भाजपाइयों को बाहर कर दिया गया है तो महू विधानसभा के 7 भाजपा पदाधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved