img-fluid

Earthquake: मैक्सिको सिटी में आया 5.8 तीव्रता का भूकंप, तेज झटकों से हिली इमारतें

December 08, 2023

मैक्सिको सिटी (Mexico City) । मैक्सिको सिटी में गुरुवार देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस (Strong tremors felt) किए गए। रिक्टर पैमाने (Richter scale .) पर भूकंप की 5.8 तीव्रता (Earthquake of 5.8 intensity) मापी गई। भूकंप से मैक्सिको सिटी की इमारतें हिल (Mexico City Buildings in shook.) गईं। लोग इमारतों से बाहर भागते दिखाई दिए और सड़कों पर इकट्ठा हो गए। पूरी राजधानी में भूकंप के अलार्म बजने लगे। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।


अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:03 बजे आया। इसका केंद्र प्यूब्ला राज्य में मैक्सिको सिटी से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण में था। इसका सबसे ज्यादा असर गांव चियाउतला डी तापिया के पास रहा। भूंकप से इमारतें हिलने लगीं जिससे पूरी राजधानी में अलॉर्म बज गया।

अलॉर्म बजाकर लोगों को भूकंप की सूचना दी गई। जिसके बाद व्यवसायों और घरों से लोग बाहर आए। लोगों ने भूकंप को लेकर अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि भूकंप से उनके आसपास की चीजें हिलने लगीं। जिसके बाद वे आनन-फानन में घर से बाहर आए। इस भूकंप से फिलहाल किसी हताहत होनी की सूचना नहीं है।

Share:

पुतिन ने फिर की मोदी की तारीफ, बोले- राष्ट्र हितों के खिलाफ फैसले के लिए उन्हें मजबूर करना नामुमकिन

Fri Dec 8 , 2023
मॉस्को (Moscow)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फिर जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत या भारतीय लोगों (India or Indian people) के हितों के खिलाफ कार्रवाई या निर्णय लेने के लिए मोदी को डराने, धमकाने या मजबूर कर सकने की मैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved