मैक्सिको सिटी (Mexico City) । मैक्सिको सिटी में गुरुवार देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस (Strong tremors felt) किए गए। रिक्टर पैमाने (Richter scale .) पर भूकंप की 5.8 तीव्रता (Earthquake of 5.8 intensity) मापी गई। भूकंप से मैक्सिको सिटी की इमारतें हिल (Mexico City Buildings in shook.) गईं। लोग इमारतों से बाहर भागते दिखाई दिए और सड़कों पर इकट्ठा हो गए। पूरी राजधानी में भूकंप के अलार्म बजने लगे। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:03 बजे आया। इसका केंद्र प्यूब्ला राज्य में मैक्सिको सिटी से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण में था। इसका सबसे ज्यादा असर गांव चियाउतला डी तापिया के पास रहा। भूंकप से इमारतें हिलने लगीं जिससे पूरी राजधानी में अलॉर्म बज गया।
अलॉर्म बजाकर लोगों को भूकंप की सूचना दी गई। जिसके बाद व्यवसायों और घरों से लोग बाहर आए। लोगों ने भूकंप को लेकर अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि भूकंप से उनके आसपास की चीजें हिलने लगीं। जिसके बाद वे आनन-फानन में घर से बाहर आए। इस भूकंप से फिलहाल किसी हताहत होनी की सूचना नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved