• img-fluid

    पुतिन ने फिर की मोदी की तारीफ, बोले- राष्ट्र हितों के खिलाफ फैसले के लिए उन्हें मजबूर करना नामुमकिन

  • December 08, 2023

    मॉस्को (Moscow)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फिर जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत या भारतीय लोगों (India or Indian people) के हितों के खिलाफ कार्रवाई या निर्णय लेने के लिए मोदी को डराने, धमकाने या मजबूर कर सकने की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। हालांकि मैं जानता हूं कि उन पर ऐसा दबाव है। वैसे हम कभी इस बारे में बात नहीं करते हैं।


    रूस-भारत के रिश्ते सभी दिशाओं में विकसित हो रहे हैं
    पुतिन ने कहा, मैं बाहर से सिर्फ यह देखता हूं कि क्या हो रहा है। ईमानदारी से कहूं, तो मैं कभी-कभी भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा पर मोदी के सख्त रुख से आश्चर्यचकित भी होता हूं। रशिया कॉलिंग फोरम कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए पुतिन ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि रूस व भारत के रिश्ते सभी दिशाओं में विकसित हो रहे हैं। खास बात यह है कि इसकी मुख्य गारंटी पीएम मोदी की नीति ही है। पीएम मोदी भारत के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं।

    तब मोदी को पुतिन ने बताया था बुद्धिमान
    पुतिन ने इसी वर्ष 4 अक्तूबर को पूर्वी आर्थिक फोरम के 8वें सम्मेलन में मोदी और मेड इन इंडिया के प्रति उनके आग्रह की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, नरेंद्र मोदी एक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में भारत विकास के मामले में काफी प्रगति कर रहा है। उनके इस एजेंडे पर काम करना भारत और रूस दोनों के हित से पूरी तरह मेल खाता है।

    रूस में 17 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव
    रूस में नए राष्ट्रपति के लिए अगले साल 17 मार्च को चुनाव होगा। माना जा रहा है कि पुतिन पांचवीं बार चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, पुतिन के सामने विपक्ष बेहद कमजोर है। लेकिन, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच उन्हें चुनाव में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर को फिर मिलेगा स्पेशल स्टेटस? अनुच्छेद 370 पर 11 दिसंबर को फैसला

    Fri Dec 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli )। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)तत्कालीन जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)राज्य को विशेष दर्जा (special status)देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 (Article 370)को निरस्त करने को चुनौती (challenge)देने वाली याचिकाओं (Petitions)पर 11 दिसंबर को अपना फैसला (Decision)सुनाएगा। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई 11 दिसंबर, सोमवार की वाद सूची के अनुसार, मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved