उज्जैन। साल 2023 की विदाई तथा नए साल के शुरुआत में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आएँगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने अभी से ही शहर की होटल, लाज व यात्री गृहों में कमरों की एडवांस बुकिंग कराना शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासन के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक करीब 20 लाख से अधिक भक्तों के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है। उसी के अनुसार इंतजाम किए जा रहे हैं।
नए साल की शुरूआत में महाकाल मन्दिर में आने वाली भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में आम भक्तों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, वहीं भस्म आरती दर्शन व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है। मंदिर में इसको लेकर अलग-अलग चर्चा है। कुछ लोगों का कहना है कि भस्म आरती व्यवस्था नि:शुल्क की जा सकती है, वहीं कुछ का कहना है कि समिति भस्म आरती दर्शन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये शुल्क कर सकती है। महाकाल मंदिर में नए साल की दर्शन व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा रहा है। भक्तों के लिए मंदिर की पार्किंग में जूता चप्पल स्टैंड, रसीद काउंटर तथा लड्डू प्रसाद के काउंटर स्थापित किए जाने की योजना है। हालांकि पूरा प्लान एक-दो दिन में सामने आएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved