वसुंधरा दिल्ली पहुंचीं…मप्र में दो, राजस्थान-छग में 1-1 उपमुख्यमंत्री
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चयन को लेकर भाजपा में लगातार बैठकों का दौर जारी है। देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद आज सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी भाजपा चौंकाते हुए मध्यप्रदेश सहित तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए गैरविधायक के नाम पर विचार कर सकती है। माना जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर लगभग सहमति बन गई है। संभवत: शनिवार या रविवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में तीनों ही राज्यों में विधायक दल की बैठक में नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बात की पूरी संभावना है कि इस बार मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 1-1 डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। उधर राजस्थान में अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक करने के बाद वसुंधरा राजे ने देर रात दिल्ली पहुंचकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved