भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) नेतृत्व लगातार राज्य विधानसभा चुनाव (assembly elections) के नतीजों पर सवाल उठा रहा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने दावा किया कि कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह उनसे मुलाकात की और कहा कि उन्हें (विधायकों को) अपने ही गांव में सिर्फ 50 वोट मिले, ऐसा कैसे हो सकता है? नाथ ने विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की समीक्षा बैठक से पहले मंगलवार को राज्य की राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बात करते हुए यह आशंका जताई।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि राज्य में क्या माहौल था। कुछ विधायक आज सुबह मुझसे मिले और कहा कि उन्हें अपने ही गांव में 50 वोट मिले, यह कैसे संभव है?’ एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए नाथ ने दावा किया कि यह माहौल बनाने के लिए है। उन्होंने कहा, ‘एग्जिट पोल माहौल बनाने के लिए था। जिसे नतीजे पहले से पता थे, उसने शायद एग्जिट पोल तैयार किया होगा।’
विशेष रूप से, अधिकांश एग्जिट-पोल अनुमानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई गई थी। जबकि कांग्रेस पिछड़ती दिख रही थी और पार्टी ‘सत्ता-विरोधी लहर’ का फायदा नहीं उठा पाई, जैसी कि उन्हें उम्मीद थी। हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिखाई दिया था। इसी बीच, जनादेश को लेकर नाथ ने कहा, ‘हम निर्वाचित और गैर-निर्वाचित उम्मीदवारों के साथ चर्चा कर रहे हैं और परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं।’ इससे पहले कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी नतीजों पर सवाल उठाते हुए दावा किया था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।
दिग्विजय ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है। मैंने 2003 से ईवीएम से मतदान का विरोध किया है। क्या हम अपने भारतीय लोकतंत्र को पेशेवर हैकरों द्वारा नियंत्रित करने की अनुमति दे सकते हैं? यह मौलिक प्रश्न है जिसपर सभी राजनीतिक दलों को बात करनी होगी। माननीय ईसीआई और सुप्रीम कोर्ट क्या आप कृपया हमारे भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करेंगे?’ दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘अब कुल 230 सीटों के आंकड़े आपके पास हैं। पोस्टल बैलेट के जरिए कांग्रेस और बीजेपी को पड़े वोटों की संख्या विश्लेषण के लिए प्रस्तुत है। सोचने की बात यह है कि जब जनता वही है तो वोटिंग पैटर्न इतना कैसे बदल गया?’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved