• img-fluid

    मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने के सवाल पर VD शर्मा ने दिया बड़ा बयान

  • December 06, 2023

    भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने बुधवार को बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि (Death anniversary of Baba Saheb Ambedkar) पर उनकी तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री की रेस में शामिल (Involved in the race for Chief Minister) होने के सवाल पर कहा कि न मेरा नाम सीएम की रेस में है ना मेरे मन के अंदर है। जो काम पार्टी ने दिया है उसे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा करने का काम मेरा नहीं है। जिनको यह काम है वह कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि 2024 की तैयारी में हर बूथ पर मोदी अभियान के साथ जुट गए हैं।


    वहीं, दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दिग्भ्रमित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में हार के बाद इधर उधर की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव ईवीएम जिताती है ईवीएम नहीं। सीएम शिवराज ने मीडिया से बातचीत कहा कि बाबा साहब के सपनों के भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें कर रही हैं। उनके दिए हुए संविधान हमारा पथ प्रदर्शक हैं। शिक्षित बनो का जो उन्होंने आह्वान किया उसे पूरा करने और समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के कल्याण का काम देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में देश में हो रहा है। हमारी प्रदेश की सरकार बन रही है।

    Share:

    MP के इस जिले में लाखों रुपये की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर

    Wed Dec 6 , 2023
    बड़वानी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले (Barwani District) के अंजड में जिला प्रशासन ने लाखों रुपए कीमत की जब्त की गई देशी, विदेशी और कच्ची शराब (विदेशी और कच्ची शराब) पर बुलडोजर चलवा दिया। जिला कलेक्टर न्यायालय के नष्टीकरण के आदेश के बाद इस पूरी कार्रवाई को जिले की आबकारी विभाग के साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved