डेस्क: बालों का झड़ना और छोटे बाल हर दूसरे शख्स की समस्या है. हमारी लगातार बदलती लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर अगर किसी चीज पर हुआ है तो वह है हमारे बाल. कम उम्र में ही बालों का झड़ना या सफेद होना आम समस्या हो गई है. छोटे बच्चों तक में ये हेयर प्रोब्लम देखने को मिल रही है. बहुत से लोग बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान रहते हैं. छोले और दोमुंहे बाल भला किसको पसंद हैं.
बालों को लंबा करने का दावा करने वाले प्रोडक्ट्स मार्केट में भरे पड़े हैं, लेकिन लंबे समय तक इनका इस्तेमाल आपको नुकसान कर सकता है. ऐसे में बालों के लिए घरेलू नुस्खे काफी फायदेमंद माने जाते हैं. बालों को लंबा करने के लिए घरेलू नु्स्खे कारगर हैं. अगर आप बालों की ग्रोथ बढ़ाने के उपाय तलाश रहे हैं तो यहां हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा बता रहे हैं जो आपके बालों के लिए लिए कमाल कर सकते हैं और महीनेभर में लंबे बाल पा सकते हैं.
बालों की ग्रोथ बढ़ाने का घरेलू नुस्खा
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कुछ नेचुरल चीजें कमाल कर सकती हैं. एक घरेलू नुस्खा है जो छोटे बालों को लंबा करने के लिए कारगर है. अमरूद का पत्तों का पेस्ट बालों पर लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप बालों को लंबा और घना बनाने के उपाय तलाश रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस नुस्खे को कैसे आजमाएं.
बालों को लंबा करने के लिए अमरूद की पत्तियों के फायदे
बालों के लिए अमरूद की पत्तियां विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट से भरी होती हैं. जो बालों के लिए फायदेमंद हैं. अमरूद की पत्तियों में मौजूद विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी और फ्लेवोनोइड बालों को पोषण देने, बालों को मजबूत बनाने और बालों को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. अध्ययनों से पता चलता है कि इन पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इफेक्शन को रोकने में सहायता करते हैं जो बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं.
बालों की ग्रोथ के लिए कैसे लगाएं अमरूद की पत्तियां?
एक बर्तन में पानी भरकर मुट्ठी भर अमरूद की पत्तियों को 20 मिनट तक उबालें. अपने बालों पर उपयोग करने से पहले इसे छान लें और ठंडा होने दें. आप इस तरल अमरूद की पत्ती के घोल को अपने बालों और स्कैल्प पर सीरम के रूप में उपयोग कर सकते हैं या अपनी स्कैल्प को साफ करने के लिए इसमें से कुछ को अपने शैम्पू के साथ मिला सकते हैं.
बालों के लिए अमरूद की पत्तियों के फायदे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved