• img-fluid

    गेंद लेने के लिए छत पर गए बच्चे को लगा करंट, नीचे गिरने से मौत

  • December 06, 2023

    • चंदननगर क्षेत्र में हुआ हादसा… डर के मारे दूसरे बच्चे भागे

    इंदौर। क्रिकेट खेलने के दौरान छत पर गेंद चली गई, जिसे लेने गया एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया और छत से गिरने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस छत पर वह गेंद लेने के लिए गया वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उसे करंट लगा था। फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। एसीपी अन्नपूर्णा नीति दंडोतिया ने बताया कि स्कीम नंबर 71 में मिश्रा वाला रोड 7-वी में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान एक बच्चे ने गेंद को मारा तो वह छत पर चली गई। उक्त गेंद को लेने के लिए रेहान नामक बच्चा एक घर की छत पर चढ़ा और फिर चद्दर वाले शेड तक पहुंचा, जहां गेंद थी।

    वहीं से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही थी। हाईटेंशन लाइन से रेहान को झटका लगा और वह नीचे गिर गया। करंट के झटके और नीचे गिरने से आई चोट के चलते उसकी मौत हो गई। जहां वह गिरा था वहां काफी खून भी बह गया। चेहरा भी बुरी तरह बिगड़ गया था। कुछ देर बाद परिजन को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे। यह बात भी बताई जा रही है कि घटना के बाद उसके साथ क्रिकेट खेल रहे बच्चे डर के मारे मौके से भाग गए। बच्चे के परिजन को करीब 1 घंटे बाद घटना की जानकारी लगी थी।

    Share:

    ऐसी गहरी नींद लगी कि फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा

    Wed Dec 6 , 2023
    इंदौर (Indore)। एक वृद्ध के साथ अनहोनी होने की शंका में उनकी बिल्डिंग में रहने वाले अन्य परिवारों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगा दिया। फायर की टीम सीढिय़ों से उनके फ्लैट तक पहुंची तो वृद्ध घर में गहरी नींद में सोते मिले। दरअसल तिलक नगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 140 ट्यूलिप हाइट्स बिल्डिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved