रांची । 6 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली (To be held in New Delhi on 6 December) ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में (In the Meeting of ‘India’ Alliance) झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand Chief Minister) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) हिस्सा नहीं लेंगे (Will Not Participate) । ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के भी बैठक में भाग नहीं लेने की सूचना आई है।
हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी राज्य में काफी व्यस्तता है, इस वजह से वह दिल्ली नहीं जा पाएंगे। वैसे उनकी कोशिश होगी कि उनकी तरफ से कोई प्रतिनिधि इसमें शिरकत करे।सोरेन ने कहा कि उन्होंने अपनी व्यस्तता की जानकारी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दे दी है। उन्होंने इंडिया गठबंधन में किसी तरह के विवाद की बात से इनकार किया। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के ‘इंडिया’ गठबंधन की 6 दिसंबर की बैठक में भाग न लेने के संबंध में पूछे जाने पर सोरेन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है।
हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में भाजपा को मिली कामयाबी के बारे में पूछे जाने पर सोरेन ने कहा कि ऐसे परिणाम पहले भी आते रहे हैं और इसका झारखंड में कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनावों में जो पार्टी जितना मेहनत करेगी, उसके अनुसार परिणाम मिलेगा। इसमें कोई भी आश्चर्य नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से 400 सीटें पार के दावे के बारे में पूछे जाने पर सोरेन ने कहा कि देश में हर किसी को बोलने की स्वतंत्रता है। कोई कुछ भी कह सकता है, इसमें किसी तरह की रोक नहीं है। असली निर्णय तो जनता के हाथ में है। वह जो फैसला करती है, उसे पूरी दुनिया देखती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved