• img-fluid

    नाइट कल्चर पर निगरानी के लिए अब पुलिस उड़ाएगी ड्रोन

  • December 05, 2023

    एक-दो दिन में शुरू होगा प्रयोग, रात 11 बजे से 1 बजे तक रहेगी नजर

    इंदौर। नाइट कल्चर (night culture) के चलते बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए अब पुलिस ड्रोन का सहारा लेगी। यह प्रयोग एक-दो दिन में शुरू होगा। इससे निगरानी कर बदमाशों पर नकेल कसी जाएगी।


    शहर में पिछले एक साल से नाइट कल्चर (night culture) की शुरुआत हुई है। बीआरटीएस के दोनों ओर की दुकानों को रातभर खुला रखने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके बाद देखने में आया कि इसका फायदा उठाकर देर रात तक लोग जबरन बाहर घूमते हैं और अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। चुनाव के दौरान भी इसको बंद करने की आवाजें उठी थीं। देर रात पब के बाहर मारपीट, दुर्घटनाएं, लूट और यहां तक कनाडिय़ा, विजयनगर थाना क्षेत्र में हत्या जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं। इन पर नियंत्रण के लिए अब पुलिस नया प्रयोग करने जा रही है। एडीसीपी झोन-2 अमरेंद्रसिंह ने बताया कि एक-दो दिन में पुलिस नाइट कल्चर के दौरान होने वाली घटनाओं पर निगरानी के लिए ड्रोन का प्रयोग करेगी। रात 11 बजे से 1 बजे के बीच ड्रोन उड़ाया जाएगा और उससे नजर रखी जाएगी। यह ड्रोन विजयनगर, रिंग रोड और बायपास पर उड़ाया जाएगा। पहले एक ड्रोन से प्रयोग शुरू किया जाएगा और फिर आवश्यकता होने पर कुछ और ड्रोन उड़ाए जाएंगे। नाइट विजन कैमरे से लैस कुछ और ड्रोन मुख्यालय से मांगे गए हैं, ताकि रात में फुटेज स्पष्ट मिल सकें।

    Share:

    कांग्रेस मुक्त तो हो गया इंदौर, अब समस्यामुक्त भी होना चाहिए

    Tue Dec 5 , 2023
    इन्दौर। कांग्रेस मुक्त हो गया इंदौर… अद्भुत परिणाम… चौंकाने वाले नतीजे… जो सोचा नहीं था, वो जनता ने कर दिखाया… हर प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताया… यह कामयाबी थी, उस रणनीति की जिसने मालवा-निमाड़ की सुस्त फिजाओं में ऊर्जा भरने के लिए प्रदेश के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उम्मीदवारी तय कर कार्यकर्ताओं में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved