• img-fluid

    बस, ट्रेनें और फ्लाइट्स सब बंद: चेन्नई शहर हुआ पानी-पानी, मिचौंग तूफान के कारण 8 लोगों की मौत

  • December 05, 2023

    चेन्नई। तूफान मिचौंग तेजी से तमिलनाडु (tamilnadu) और आंध्र प्रदेश (aandhra pradesh) की ओर बढ़ रहा है. तमिलनाडु के कई शहरों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. चेन्नई में इतनी भयंकर बारिश हो रही है कि सड़कों पर गाड़ियां नाव की तरह बहती दिखाई दी हैं. आज यानी 05 दिसंबर की दोपहर तक मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है. तूफान की टक्कर से पहले ही पूर्वी तट के 5 राज्य अलर्ट मोड पर हैं. बता दें, नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में ये तूफान जमीन से टकराएगा जिसके बाद इसकी गति में कमी आएगी.


    आंध्र प्रदेश में अलर्ट
    चेन्नई (Chhennai) में भारी बारिश के कारण 12 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं, कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही, स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है. चेन्नई में भारी बारिश के चलते आठ लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है. बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राहत उपाय करने के लिए हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

    NDRF अलर्ट पर रखी गई
    आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी तूफान को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बापटला कलेक्टरेट ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए हर जरूरी उपाय किए हैं. चक्रवात के चलते अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही 24 घंटे हालात के कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम के साथ मेडिकल कैंप भी बनाए गए हैं. वहीं, एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी के लिए 18 टीमें तैनात की हैं. 10 अतिरिक्त टीमों को भी तैयार रखा गया है.

    धारा 144 लागू
    तूफान के अलर्ट को देखते हुए तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. तूफान से तबाही के संभावित खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साइक्लोन मिचौंग तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में दस्तक दे देगा. इस दौरान 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस साइक्लोन का असर पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दिखने लग जाएगा. इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.

    Share:

    पेट्रोल पंप पर आपकी आंखों के सामने ही आपके साथ हो सकती है ठगी, जानिए कैसे ?

    Tue Dec 5 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कार या बाइक (Car-Bike) का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर तो रोज का आना-जाना लगा ही रहता है. लेकिन, ये जहां आपके वाहन में ईंधन भरने की जगह है, तो वहीं सावधानी ना बरतने पर यहां आपकी आंखों के सामने ही आपके साथ ठगी (fraud) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved