• img-fluid

    मिजोरम में ZPM ने जीती 40 में से 27 सीटें, मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

  • December 04, 2023

    नई दिल्ली। जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को मिजोरम विधानसभा (Mizoram Assembly) की 40 में से 27 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत (clear majority) मिला। इसके अलावा मिजो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front) को 10, भाजपा को भाजपा को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली। भाजपा ने पलक और सैहा सीट अपने नाम की, जबकि कांग्रेस ने लांग्तलाई वेस्ट सीट (Langtlai West Seat) पर जीत हासिल की। जीत दर्ज करने वाले जेडपीएम के प्रमुख नेताओं में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा शामिल हैं। उन्होंने सेरछिप सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 वोटों से हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस बड़ी जीत के लिए बधाई भी दी। इस बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा (Mizoram Chief Minister Zoramthanga) ने सोमवार शाम को राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति (Governor Hari Babu Kambhampati) से मुलाकात की। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट की हार के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया।

    निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मुख्यमंत्री जोरमथंगा आइजोल ईस्ट-प्रथम सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथनसांगा से 2,101 मतों से हार गए। चुनाव में जिन दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा, उनमें उप मुख्यमंत्री और एमएनएफ उम्मीदवार तावंलुइया शामिल हैं। उन्हें तुइचांग में जेडपीएम उम्मीदवार ने हराया। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री और एमएनएफ उम्मीदवार आर लालथंगलियाना दक्षिण तुईपुई में जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से हार गए। ग्रामीण विकास मंत्री लालरुआत्किमा को आइजोल वेस्ट-द्वितीय सीट पर जेडपीएम के उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार से हार झेलनी पड़ी।


    मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था। इस दौरान 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 फीसदी से ज्यादा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में थे। एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसके अलावा 17 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे।

    Share:

    विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों की अगवानी हेतु स्वागत कक्ष आज ही प्रारंभ होगा - प्रमुख सचिव MP विधानसभा

    Mon Dec 4 , 2023
    इंदौर। सोलहवीं विधानसभा (sixteenth assembly) के गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, निर्वाचन परिणाम आ चुके हैं। विधानसभा के निर्वाचित माननीय सदस्यों की ससम्मान अगवानी के लिए विधानसभा सचिवालय पूर्ण रूप से उत्साह के साथ तैयार है। यह उद्गार ए पी सिंह, प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश विधानसभा ने आज विधानसभा सभा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved