उज्जैन। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ शैक्षणिक व्यवस्था भी गड़बड़ाई हुई है। पहले तो गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के शिक्षकों की कमी अभी तक दूर नहीं हो पाई, वहीं अक्टूबर और नवंबर में दो बार अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित की गई थीं। अब तीसरी बार 20 दिसंबर से अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हुआ है।
राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत नर्सरी से आठवीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई से लेकर परीक्षा आदि संचालित हो रही हैं। पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में हुई किरकिरी के बाद भी राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से कुछ ठोस निर्णय अभी तक नहीं लिए गए हैं। दो बार अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित होने के बाद 20 से 28 दिसंबर के बीच चौथी से आठवीं तक कि परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हो चुका है। इंदौर जिले में तकरीबन 95 हजार बच्चे आठवीं तक कि कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। जिले में शिक्षकों की शिकायतें लगातार हो रही है। पढ़ाई के लिए अभिभावक भी अब परेशान हो रहे हैं, लेकिन आला अधिकारियों द्वारा कोई खास कदम नहीं उठाने से अभिभावक मायूस ही हैं। अधिकारियों की बेरुखी का असर अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट पर पडऩा तय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved