लाहौर (Lahore)। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के एंटीलिया (Antilia) घर के बारे में तो आप सभी जानते होंगे, जिसे दुनिया के सबसे महंगे घरों में गिना जाता है।
बता दें, अंबानी परिवार ने इसे करीबन 15,000 करोड़ रुपए की कीमत के साथ बनवाया है। एंटीलिया की गिनती दुनिया के सबसे महंगे घरों में होती है, आजतक इस जैसा घर शायद ही कोई खड़ा कर पाया होगा।
कुछ साल पहले एक ऐसी कोशिश पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुई थी, लेकिन भव्यता के मामले में इसने मुकेश अंबानी के एंटीलिया घर को भी पीछे छोड़ दिया। शायद खूबसूरती देख आप यकीनन कीमत भी जरूर जानना चाहेंगे, तो चलिए आज हम आपको पाकिस्तान के सबसे महंगे घर के बारे में बताते हैं।
यहां रहते हैं बड़े-बड़े अरबपति
आज इस्लामाबाद का गुलबर्ग लग्जरी के रूप में देखा जाता है। इस इलाके में पाकिस्तान के बड़े-बड़े अरबपति, फिल्म स्टार्स, स्पोर्ट्सपर्सन और राजनेता रहते हैं। इस इलाके में एक आलिशान हवेली भी है, जो पाकिस्तान में काफी ज्यादा फेमस है। करीबन 10 कनाल एरिया में फैले रॉयल पैलेस हाउस की कीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है।
राजसी हवेली में इतना है सब कुछ
राजसी हवेली में 10 बेडरूम हैं, 10 बाथरूम, बड़े-बड़े गार्डन, झरने के साथ-साथ स्विमिंग पूल, मॉडर्न जिम, थिएटर, लाउंज एरिया और एक बड़ा गेराज समेत कई विश्व स्तर की सुविधाएं हैं। इसे मुगल और आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। गार्डन एरिया में अमेरिका से लाए गए ताड़ के पेड़ हैं, मोरक्कों की फैंसी लाइट भी लगी और एंट्री पर थाई डिजाइन के पानी के फाउंटेन लगे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved