img-fluid

Cricket: जब कपिल देव के साथ हुई थी बदतमीजी, खेल भावना भूल गए थे दक्षिण अफ्रीका कप्तान

December 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। रंगभेद नीति (apartheid policy) के कारण दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने कई वर्षों तक इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) के प्रतिबंध का सामना किया. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की सरकार की रंगभेद नीति के खिलाफ आईसीसी ने 1970 में उसे प्रतिबंधित कर दिया था. 21 साल बाद 1991 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series against India) खेलकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी (Return to international cricket) की. इसके बाद भारतीय टीम ने वर्ष 1992 में चार टेस्‍ट और सात वनडे मैचों की सीरीज के दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. टेस्‍ट और वनडे, दोनों ही सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की थी लेकिन इस दौरान हुए एक विवाद ने क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें, भारतीय टीम को तीन टी20I, तीन वनडे और दो टेस्‍ट की सीरीज के लिए इसी माह दक्षिण अफ्रीका के दौरे (India vs South Africa) पर रवाना होना है।


पोर्ट एलिजाबेथ में 9 दिसंबर 1992 को खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान केपलर वेसल्‍स (Kepler Wessels) ने कथित तौर पर भारत के हरफनमौला कपिल देव (Kapil Dev) की जांघ पर बल्‍ला मार दिया था. माना जाता है कि कपिल देव द्वारा दक्षिण अफ्रीकी बैटर पीटर कर्स्‍टन को ‘मांकडिंग’ (Mankading) आउट करने से खफा होकर वेसल्‍स ने यह हरकत की थी.बता दें, ‘मांकडिंग’ को आईसीसी ने अब खत्‍म कर करते हुए रन आउट की श्रेणी में रख दिया है. इससे पूर्व, ‘मांकडिंग’कई मौकों पर विवाद का कारण भी बन चुका है.किसी बैटर को ‘मांकडिंग’से आउट करने को खेल की मूलभावना के विपरीत माना जाता था।

हालांकि कपिल देव और वेसल्‍स से जुड़े मामले में स्थिति दूसरी थी.कपिल ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्‍टन को ‘मांकडिंग’आउट करने से पहले उन्‍हें दो से तीन बार चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद वे बॉलर के गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्‍ट्राइकर एंड से बाहर निकल रहे थे. इसके बाद कपिल ने कर्स्‍टन को ‘मांकडिंग’ आउट कर दिया था. इस घटना ने दोनों टीमों के बीच तल्‍खी बढ़ा दी थी.पीटर कर्स्‍टन के साथ उस समय टीम के कप्‍तान वेसल्‍स क्रीज पर थे.आरोप है कि वेसल्‍स ने इससे नाराज होकर रन दौड़ते हुए ‘इरादतन’ कपिलदेव की जांघ पर बल्‍ले से प्रहार किया था।

बाद में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से इस घटना की शिकायत मैच रैफरी क्‍लाइव लॉयड से की गई थी. कपिल देव ने आरोप लगाया था कि वेसल्स ने उन्हें जानबूझकर बल्ला मारा है जबकि वेसल्स ने अपने बचाव कहा था कि यह अनजाने में हुआ.मामले की विस्‍तृत जांच के लिए लॉयड ने ब्रॉडकास्टर से घटना की रिकॉर्डिंग मांगी लेकिन ब्रॉडकास्टर ने रिकॉर्डिंग उपलब्‍ध न होने की बात कहते हुए मामले में हाथ झाड़ लिए थे.इसके बाद लॉयड ने यह मानते हुए वेसल्‍स को बरी कर दिया था कि दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान का बैट, कपिल की जांघ से टकराया जरूर था लेकिन ऐसा इरादतन नहीं किया गया था.इस तरह वेसल्‍स कड़ी कार्रवाई से बचने में सफल हो गए थे।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 49.4 ओवर में महज 147 रन बनाकर आउट हो गई थी जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने डेव केलघन के नाबाद 45 और हेंसी क्रोन्‍ये के नाबाद 38 रनों की मदद से टारगेट चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Share:

PM मोदी ने चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर किया आगाह, बोले- हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश

Mon Dec 4 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अपने संबोधन में देशवासियों को चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर देशवासियों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि वह लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में हैं और पूर्वी तट पर राहत और बचाव कार्यों के बारे में अपडेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved