• img-fluid

    3 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 03, 2023

    1. Gaganyaan मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री तैयार, कर रहे 2025 में उड़ान भरने का इंतजारः इसरो प्रमुख

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization (ISRO)) के अध्यक्ष एस सोमनाथ (Chairman S Somnath) ने शनिवार को कहा कि गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्री तैयार (Astronauts ready.) हैं और 2025 में उड़ान भरने का इंतजार (Waiting to take off in 2025) कर रहे हैं। गुजरात के गांधीनगर में पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (पीडीईयू) के 11वें दीक्षांत समारोह में स्नातक छात्रों को संबोधित करते हुए सोमनाथ ने कहा, गगनयान कार्यक्रम का लक्ष्य 2025 में तीन दिवसीय मिशन के लिए चार यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजना और उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाना है। इसरो प्रमुख ने कहा कि विश्व में भारत आज अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अग्रणी बन गया है। भले ही हमारे यहां निवेश मामूली रहता है। देश खुद के अंतरिक्ष यान बनाने और खुद लॉन्च करने में सक्षम है।

    2. MP Election Result : शिवराज ही नहीं बल्कि ये 5 नेताओं में से कोई हो सकता है सीएम

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर एग्जिट पोल बता रहे हैं कि प्रदेश में भाजपा की वापसी (BJP’s return) हो रही है। इसके साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा? पार्टी ने 2023 विधानसभा चुनाव (2023 assembly elections) में अभी तक किसी चेहरे के घोषणा नहीं की है। यदि सत्ता में वापसी के बाद शिवराज सिंह चौहान को पार्टी मुख्यमंत्री नहीं बनाती है तो पांच नाम ऐसे हैं जो सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे चुनाव में अकेले ही फ्रंट फूट पर बैटिंग करते रहे हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने 160 से ज्यादा रैलियां की हैं। इन रैलियों के जरिए पार्टी पर कथित रूप से अपने दावेदारी को लेकर दबाव भी बनाते दिखे हैं। जब वे मंच से सवाल करते थे कि मुझे फिर से सीएम या मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं? तो इसका असर यह जरूर हुआ कि आखिर वक्त में पार्टी के बड़े नेताओं ने उनकी योजनाओं का जिक्र करना शुरू कर दिया, लेकिन चेहरे पर अभी तक लोग चुप्पी साधे हैं। सीएम शिवराज से भी ग्वालियर में एक दिसंबर को जब यह सवाल किया गया कि जब आप पांचवी बार मुख्यमंत्री बनेंगे? तो वे भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद कहते हुए आगे निकल गए। इसका मतलब साफ है कि अभी भी उनके नाम पर संशय बरकरार है। ऐसे में दूसरे दावेदारों के नाम की चर्चा शुरू हो गई है।

    3. 3 राज्यों में क्या है आम आदमी पार्टी का हाल? नहीं खुला खाता, जानिए अपडेट

    मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना (Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana) में मतगणना जारी है. एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान (MP, Chhattisgarh and Rajasthan) में जहां बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाती दिख रही है. दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरे दमखम से चुनाव लड़ा था. खुद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कई रैलियां और रोड शो किए थे. हालांकि, चुनाव नतीजों में पार्टी कोई खास छाप छोड़ने में सफल होती नहीं दिख रही है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद केजरीवाल हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में AAP का जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी के तहत मध्य प्रदेश में आप ने 70 से ज्यादा सीटों पर, राजस्थान में 88 और छत्तीसगढ़ में 57 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. केजरीवाल ने दिल्ली-पंजाब की तरह इन राज्यों में भी मुफ्त बिजली-पानी और शिक्षा का वादा किया था. कई रैलियों और रोड शो के बावजूद AAP को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है.


    4. नरोत्तम मिश्रा हारे, देपालपुर से मनोज पटेल जीते, जानिए कौन कहा से जीता

    मुरैना जिले (Morena district) में 3 भाजपा 3 कांग्रेस। जिले की अंबाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सखवार चुनाव जीते। दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीते (Narendra Singh Tomar won the election)। मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर जीत के नजदीक हैं। सुमावली से भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना चुनाव जीते।जोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय जीते। सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरला रावत जीती। दमोह जिले की पथरिया में 12 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखन पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 3528 वोटो से आगे। पथरिया से बसपा की रामबाई विधायक रही हैं। दमोह में 14 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयंत कुमार मलैया 37370 मतों से आगे। छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव चुनाव जीतीं। पन्ना की तीनों सीटें भाजपा ने जीत दर्ज की। धार विधानसभा से भाजपा की नीना वर्मा जीती। बदनावर विधानसभा से कांग्रेस के भंवर सिंह शेखावत जीते। सरदारपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रताप ग्रेवाल से जीते। गंधवानी विधानसभा में कांग्रेस के उमंग सिंघार से जीते। कुक्षी से कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह बघेल से जीते। मनावर से हीरालाल अलावा जीते। धरमपुरी से कांग्रेस के पंचीलाल मेड़ा जीते।

    5. कृषि मंत्री कमल पटेल हारे, ऊषा ठाकुर जीती, CM शिवराज ने हासिल की बड़ी जीत, देखिए बड़े अपडेट

    मध्यप्रदेश में आज मतगणना (Counting of votes today in Madhya Pradesh) हो रही है। सभी प्रतियाशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सखवार चुनाव जीते। दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीते। मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर जीत के नजदीक हैं। सुमावली से भाजपा प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना चुनाव जीते। बुधनी सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को हराया है। शिवराज सिंह चौहान 77286 वोट से जीते हैं। देवास से गायत्री राजे पवार ने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को 26772 वोटों से हराया। वहीं सोनकच्छ से राजेश सोनकर ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को 23517 वोटों से पराजित किया। खातेगांव विधानसभा से आशीष शर्मा ने दीपक जोशी को हरा दिया है। कृषि मंत्री कमल पटेल भी 872 मतों से हार गए है। महू से ऊषा ठाकुर जीत गई है। रमेश 1 लाख 7 हजार 37 तो शिवराज 1 लाख 6 हजार वोटों से जीते हैं।

    6. Election Results: प्रचंड बहुमत मिलने के बाद तीन राज्यों में सीएम को लेकर दांव खेल सकती है BJP

    चुनाव परिणामों (election results) से ये स्पष्ट संकेत सामने आ चुके हैं कि भाजपा (BJP) राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में अकेले दम पर सरकार बनाने जा रही है। इसी के साथ इन राज्यों में बनने वाले संभावित मुख्यमंत्रियों (potential chief ministers) के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है। इस बात की प्रबल संभावना है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में किसी आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है। मध्यप्रदेश में किसी पिछड़े समुदाय के नेता को सरकार की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं, राजस्थान में पिछड़े समुदाय के किसी जाट नेता पर दांव खेला जा सकता है। इसे 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) में विपक्ष की रणनीति को देखते हुए भाजपा का दांव करार दिया जा रहा है। आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ और पिछड़ी आबादी के बहुमत (49%) वाले मध्यप्रदेश में भाजपा को बड़ी जीत मिलने से यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष के जातिगत जनगणना और आरक्षण के दांव के बाद भी यह वर्ग भाजपा के साथ बना हुआ है। भाजपा आगे भी अपनी रणनीति बनाए रखने की कोशिश करेगी और यही कारण है कि इन वर्गों के प्रभावशाली चेहरों को नेतृत्व दिया जा सकता है।


    7. I.N.D.I.A अलायंस : चार राज्यों के नतीजों के बाद गिरेगी कांग्रेस की साख, बढ़ेगी नीतीश की बारगेनिंग पावर

    चार राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly elections of four states) ने कांग्रेस की कई धारणाओं (Many assumptions of Congress) को तोड़ दिया है. कांग्रेस के राणनीतिकारों को लग रहा था कि विधानसभा चुनाव में वे अपने दम पर बीजेपी (BJP) को पटखनी देंगे. कांग्रेस को लग रहा था कि जिस जीत को अकेले हासिल किया जा सकता है, उसका क्रेडिट I.N.D.I.A अलायंस के साझीदारों को क्यों देना? कांग्रेस को लग रहा था कि विधानसभा चुनाव जीतकर पार्टी I.N.D.I.A अलायंस में सबसे मजबूत होकर उभरेगी. लेकिन कांग्रेस का आकलन चुनाव के नतीजों के सामने मुंह के बल गिरा. हिंदी हार्टलैंड में पार्टी छिन्न-भिन्न हो गई. पार्टी को राजस्थान गंवाना पड़ा है. छत्तीसगढ़ भी कांग्रेस के हाथ से निकल गई है और जिस मध्य प्रदेश से कांग्रेस को बड़ी-बड़ी उम्मीदें थी वहां भी पार्टी का चुनावी गणित भरभराकर गिर पड़ा है.

    8. राजस्थान में नहीं बदला रिवाज, CM गहलोत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

    राजस्थान के सुनहरे भविष्य की कमान अगले 5 साल के लिए बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है. अब तक की काउंटिंग में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है. धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023) का पिछले कई वर्षों से रिवाज रहा है कि यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है, जो इस बार भी कायम होता नजर आ रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों (Rajasthan assembly election results) के बाद ये साफ हो गया है कि इस बार भी प्रदेश का जो रिवाज है वो कायम रहा. भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की (Bharatiya Janata Party won a landslide victory) है. वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा है.


    9. चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, तेलंगाना के डीजीपी को किया सस्पेंड, जानिए वजह

    तेलंगाना के भी चुनावी नतीजे (Telangana election results) सामने आ गए हैं. यहां कांग्रेस को बहुमत मिला है. एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर वोटिंग के दौरान राज्य कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करना डीजीपी को भारी पड़ गया है. सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है. चुनाव आयोग ने चीफ सेक्रेट्री को पत्र भेजकर तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की है. सीएस बर्खास्तगी की कार्रवाई जारी करने की प्रक्रिया में हैं. दरअसल, रविवार सुबह डीजीपी ने राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ वोटों की गिनती के बीच हैदराबाद में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और फूलों के गुलदस्ता भेंट किया. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है.

    10. प्रचंड बहुमत पर बोले PM मोदी- सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं…

    मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना (Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh and Telangana) में आज मतगणना (Election Result 2023) हो रही है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP in Rajasthan and Chhattisgarh) ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया. इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की (Congress won in Telangana) है. तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi reached BJP headquarters) ने कहा आज की जीत सबका साथ, सबका विकास की भावना की जीत है. आज विकसित भारत की भावना जीती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है.

    Share:

    इंदौर में 30 साल बाद भाजपा ने किया क्लीन स्वीप, जीतीं सभी 9 सीटें, जानिए आंकड़े

    Sun Dec 3 , 2023
    इंदौर। मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections held in Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) में भाजपा ने सभी 9 सीटें जीत ली हैं। भाजपा ने 9-0 स्कोर के साथ जिले में क्लीन स्वीप (clean sweep) किया है। 1993 में भी पार्टी ने सभी सीटें जीती थीं। इंदौर में भाजपा नेताओं ने रिकार्ड जीत दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved