नई दिल्ली: राजस्थान के सुनहरे भविष्य की कमान अगले 5 साल के लिए बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है. अब तक की काउंटिंग में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है. धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023) का पिछले कई वर्षों से रिवाज रहा है कि यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है, जो इस बार भी कायम होता नजर आ रहा है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों (Rajasthan assembly election results) के बाद ये साफ हो गया है कि इस बार भी प्रदेश का जो रिवाज है वो कायम रहा. भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की (Bharatiya Janata Party won a landslide victory) है. वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved