नई दिल्ली (New Delhi)। छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों (Chhattisgarh Election Results) ने राजनीतिक दिग्गजों को मानो चौंका ही दिया है। सूबे में सत्ताधारी कांग्रेस को करारी शिकस्त (A crushing defeat for the ruling Congress.) का सामना करना पड़ा है। बीजेपी (BJP) को जहां प्रदेश में 54 सीटें मिल रहीं, वहीं कांग्रेस को महज 34 सीटें ही आई हैं। इसी के साथ सवाल उठने लगे कि पार्टी के रणनीतिकारों से कहां गलती हुई। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ही नहीं आलाकमान को भी छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी की पूरी उम्मीद थी। ज्यादातर एग्जिट पोल में भी ऐसे ही अनुमान जताए गए थे कि कांग्रेस प्रदेश में फिर सरकार बनाएगी। हालांकि, फाइनल नतीजे बिल्कुल उलट आए, जिसके बाद सवाल उठा कि आखिर बीजेपी ने खेला कहां कर दिया।
भूपेश बघेल को यहां मिली शिकस्त
छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पार्टी की हार में जातीय फैक्टर का बड़ा रोल देखने को मिला है। सत्ताधारी पार्टी ने ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापसी करती है तो वो जातीय गणना कराएगी। हालांकि, उनका ये दांव सफल नहीं हो सका। जिस जगह भूपेश बघेल सबसे बड़े OBC चेहरे थे, वहीं पर पार्टी पिछड़ों की 30 सीटें हार गई। आदिवासियों की भी 21 सीटें छिन गईं। सूबे में कांग्रेस को कहां कितना झटका लगा ये आप आगे नजर आ रहे ग्राफिक्स से समझ सकते हैं।
बीजेपी को 54 तो कांग्रेस को 34 सीट
छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थीं। तब बीजेपी को महज 15 सीट ही आई थीं। वहीं इस बार कांग्रेस को 34 सीटें ही आई हैं। उनके मुकाबले बीजेपी ने बड़ी बढ़त लेते हुए 54 सीटें अपने नाम कर ली। कांग्रेस को हुए नुकसान में जातीय समीकरण का अहम रोल दिख रहा। पार्टी को सबसे ज्यादा झटका ओबीसी ने दिया। कांग्रेस को ओबीसी जाति की 22 सीटें छिनीं। ब्राह्मण की 7, बनिया (-1), साहू (-8), एससी (-3), एसटी (-21) और ठाकुर की 4 सीटें छिन गईं।
वोट शेयर में बीजेपी को 46 फीसदी से ज्यादा मत
इस विधानसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी सबसे आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी को 46.25 फीसदी वोट शेयर आया है। कांग्रेस को 42.14 फीसदी वोट मिले हैं। बीएसपी को 2.16, अन्य को 5.48 पर्सेंट, नोटा को 1.29 पर्सेंट वोट शेयर मिला है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार का रास्ता साफ हो गया है। देखना होगा कि मुख्यमंत्री का पद किसे मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved