चंडीगढ़ (Chandigarh)। पंजाब के संगरूर (Sangrur of Punjab) में दूषित भोजन (contaminated food) खाने से मैरीटोरियस स्कूल के 60 बच्चे गंभीर रूप से बीमार (children seriously ill) हो गए। इन बच्चों को संगरूर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जहां बच्चों की निगरानी कर रही हैं वहीं शुक्रवार रात बच्चों ने जो भोजन खाया था, उसके सैंपल लिए गए हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस ने खाना मुहैया कराने वाले ठेकेदार को हिरासत में लिया है।
बच्चों का आरोप है कि दीपावली के बाद उन्हें घटिया स्तर का खाना दिया जा रहा है। इस संबंध में वह कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कई बार उन्हें परोसे जाने वाले खाने में कीड़े-मकोड़े भी मिलते हैं। संगरूर के एसएमओ डॉ.कृपाल सिंह के अनुसार हालात में सुधार होने के बाद 14 बच्चों को छुट्टी दे दी गई है जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।
इस बीच शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के निर्देश पर पुलिस ने खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि खाने की सैंपल ले लिए गए हैं। मेडिकल टीम को स्कूल में ही नियुक्त किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved