• img-fluid

    3 राज्यों में क्या है आम आदमी पार्टी का हाल? नहीं खुला खाता, जानिए अपडेट

  • December 03, 2023

    भोपाल: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना (Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana) में मतगणना जारी है. एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान (MP, Chhattisgarh and Rajasthan) में जहां बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाती दिख रही है. दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरे दमखम से चुनाव लड़ा था. खुद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कई रैलियां और रोड शो किए थे. हालांकि, चुनाव नतीजों में पार्टी कोई खास छाप छोड़ने में सफल होती नहीं दिख रही है.

    दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद केजरीवाल हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में AAP का जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी के तहत मध्य प्रदेश में आप ने 70 से ज्यादा सीटों पर, राजस्थान में 88 और छत्तीसगढ़ में 57 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. केजरीवाल ने दिल्ली-पंजाब की तरह इन राज्यों में भी मुफ्त बिजली-पानी और शिक्षा का वादा किया था. कई रैलियों और रोड शो के बावजूद AAP को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है.


    AAP ने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 200 से ज्यादा उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. यहां तक कि ज्यादातर सीटों पर आप उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. यहां तक कि सिंगरौली की मेयर और आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल भी चुनाव हारती दिख रही हैं. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे की भी जमानत जब्त होती दिख रही है. आम आदमी पार्टी ने तेलंगाना में प्रत्याशी नहीं उतारे थे. चुनाव आयोग के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में 0.97% वोट मिलता दिख रहा है. जबकि मध्यप्रदेश में 0.42% और राजस्थान में 0.37% वोट मिल रहा है.

    Share:

    बड़ी जीत की ओर कैलाश विजयवर्गीय, जानिए इंदौर की सीटों का हाल

    Sun Dec 3 , 2023
    इंदौर। इंदौर (Indore)में इस समय भाजपा सभी 9 सीटों पर आगे (Ahead on all 9 seats) चल रहे हैं। वैसे प्रदेश भर की नजरें इंदौर 1 नंबर और राऊ की सीट (Indore number 1 and Rau’s seat) पर टिकी हैं। इंदौर-1 में कैलाश विजयवर्गीय बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं जीतू पटवारी पीछे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved