मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर्स का चौकाने वाला खुलासा
इंदौर। साल 2014 से लेकर इस साल तक यानि पिछले दस साल में एड्स (AIDS) के मरीजों की संख्या लगभग 6 हजार है। मगर पिछले कुछ सालों में समलैंगिक (Homosexual) सम्बन्धो के कारण कई युवा बड़ी तेजी से एड्स (AIDS) की चपेट में आ रहे हैं। यह हैरान कर देने वाला खुलासा हाल ही में वल्र्ड एड्स दिवस (World AIDS Day) पर मेडिकल कालेज (Medical College) के मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ ने किया है।
इसके बाद राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (National AIDS Control Program) के नोडल अधिकारी ने भी इस चौंकाने वाले खुलासे को मंजूर करते हुए कहा कि यह बात शत-प्रतिशत सही है। मगर इसके अलावा असुरक्षित सूई से ड्रग्स का नशा करने वाले और यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाइयां लेकर अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के कारण भी दम्पति और युवाओं में भी एड्स की बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दस सालों में इंदौर शहर और जिले में 6075 एड्स पीडि़त सामने आ चुके हैं। पिछले साल 2022 में एड्स के मरीजों की संख्या 603 थी। इस साल एड्स पीडि़तों की संख्या 505 है। इस हिसाब से कह सकते हैं कि एड्स पीडि़तों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा घटी है। मगर हकीकत यह भी है कि पिछले दस सालों में एड्स के मरीजों की संख्या घटती-बढ़ती रही है। 2020 में मरीजों की संख्या सिर्फ 360 और 2021 में 414 थी। मगर फिर 2022 में 603 हो गई और इस साल 505 है, जिनमें 23 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं, वहीं 482 पुरुष मरीज शामिल हैं। इससे साबित होता है कि मरीजों की संख्या घटती -बढ़ती रही है।
यह चिंता का विषय…
मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विशेषज्ञ वीपी पांडे ने कहा कि पिछले कुछ सालों से युवाओं में समलैंगिक सम्बन्ध बनाने का चलन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। यह चिंता का विषय है। ऐसे ही युवा ज्यादातर एड्स की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी शैलेन्द्र जैन ने बताया कि ड्रग्स लेने वाले अधिकांश युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। वह जिस सूई से ड्रग्स लेते हैं, वह एचआईवी पीडि़त युवा के ब्लड से संक्रमित होने की वजह से उसके सम्पर्क में आने वाले सभी युवाओं को चपेट में ले लेती है।
इंदौर जिले में दस सालों में एड्स के मरीजों की संख्या के घटते-बढ़ते आंकड़ों की जानकारी इस प्रकार है-
साल महिला पुरुष टोटल
2014 58 827 885
2015 28 640 668
2016 29 615 644
2017 40 558 598
2018 34 661 695
2019 31 672 703
2020 22 338 360
2021 25 389 414
2022 31 572 603
2023 23 482 503
मोबाइल और इंटरनेट पर मौजूद एडल्ट और पोर्न फिल्मों के कारण लोगों में अननेचुरल यानि अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने की जो घृणित और गंदी आदत बढ़ रही है , इस वजह से भी एड्स के मरीज बड़ी तेजी से बढ़ रहे है।
-शैलेन्द्र जैन, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण समिति, इंदौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved