• img-fluid

    पहली बार बुल्गारिया का आसमान हुआ लाल, भारत में भी दिखा असर!

  • December 03, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बाल्कन देश बुल्गारिया (Balkan country Bulgaria) के इतिहास में पहली बार एक हैरतअंगेज़ घटना घटी. बुल्गारिया का आसमान खून (bulgaria sky blood) की तरह लाल हो गया. लोगों ने जब ये घटना देखी तो उन्हें भी यकिन नहीं आया क्योंकि बुल्गारिया के इतिहास में कभी ऐसी घटना नहीं घटी थी. लोगों ने इसे प्रलय, धरती का अंत बताया. लेकिन आखिर बुल्गारिया के आसमान का रंग लाल होने के पीछे की वजह क्या है?

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते रविवार को बुल्गारिया के इतिहास में पहली बार आसमान का रंग लाल हो गया. सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए. Meteo Balkans की रिपोर्ट के अनुसार ये लाल रंग पहले नॉर्थ ईस्टर्न बुल्गारिया में देखा गया. धीरे-धीरे देशभर के आसमान का रंग ही लाल हो गया.
    बुल्गारिया के कुछ लोगों ने इस घटना को डरावना बताया और कुछ ने कहा कि प्रलय आने वाले है. वहीं कुछ लोग इस प्राकृतिक घटना को देखकर काफ़ी एक्साइटेड थे.

    बुल्गारिया का आसमान लाल क्यों हो गया?
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुल्गारिया के आसमान में जो नज़र आएय उसे Aurora Borealis या Northern Lights कहते हैं. X (पहले Twitter) यूज़र Velina Tchakarova के मुताबिक बुल्गारिया के आसमान में पहली बार नॉर्दर्न लाइट्स देखा गया और वो भी लाल रंग का.

    बुल्गारिया के अलावा किन देशों में आसमान हुआ लाल?
    सोशल मीडिया यूज़र्स और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ़ बुल्गारिया में ही नहीं और भी कई देशों में आसमान लाल हो गया. रोमानिया, हंगरी, चेक रिपबल्कि, यूक्रेन,पोलैंड, स्लोवाकिया से भी लाल आसमान की तस्वीरें सामने आईं. इन तस्वीरों को देखकर लगा मानो आसमान में आग लग गई हो.



    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते शनिवार रात को United Kingdom के कुछ इलाकों में भी नॉर्दर्न लाइट्स देखा गया. लोगों ने कहा कि उन्हें आसमान में हरे और लाल Auroras नज़र आए.

    क्या भारत में नज़र आए नॉर्दर्न लाइट्स?
    भारत में 2023 में पहली बार नॉर्दर्न लाइट्स (bharat mein northern lights kahan hoti hai) देखे गए. लद्दाख में साइंटिस्ट्स और स्काई ग्रेज़र्स ने ये अद्भुत नज़ारा कैमरे में कैद किया.

    नॉर्दर्न लाइट्स क्या है?
    नॉर्दर्न लाइट्स (Northern Lights) या औरोरा बोरियालिस (Aurora Borealis) एक प्राकृतिक लाइट शो है. धरती के उच्च अक्षांशों पर ये घटना घटती है. शोधार्थियों के अनुसार जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म के दौरान शक्तिशाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स की वजह से ये प्राकृतिक घटना घटती है. आमतौर पर ये पृथ्वी के पोलर रीजन्स में नज़र आते हैं. नॉर्वे, स्वीडन, फ़िनलैंड, आईसलैंड, कनाडा, अमेरिका के अलास्का और रूस में ये प्राकृितक लाइट शो नज़र आता है.

    Share:

    Elections Results: MP की ये 10 VVIP सीटें, जिन पर टिकी है सबकी निगाहें

    Sun Dec 3 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के एग्जिट पोल नतीजे (exit poll results) सामने आने के बाद आज मतगणना भी शुरू हो गई है। इस बार मध्य प्रदेश में प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर (Close contest between BJP and Congress) देखने को मिल रही है। वोटों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved