इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) के गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र (Gilgit Baltistan region) में शनिवार को आतंकियों (Terrorists) ने एक यात्री बस पर अंधाधुंध गोलियां (opened fire indiscriminately on a passenger bus) बरसाईं जिसमें आठ लोग मारे (Eight people were killed) गए और 26 अन्य घायल (26 others injured) हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिलगित से रावलपिंडी जा रही बस पर शाम 6:30 बजे चिलास के पास हमला हुआ।
हमले के बाद चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। चिलास के पुलिस उपायुक्त आरिफ अहमद ने कहा कि आठ में से पांच मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में दो सैनिक भी हैं जो बस में सवार थे। वहीं, घायलों में विशेष सुरक्षा इकाई का एक जवान शामिल है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद आतंकी फरार हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved