• img-fluid

    दशक के अंत तक दोगुनी हो जाएंगी भारत की ऊर्जा जरूरतें : मुकेश अंबानी

  • December 03, 2023

    कहा- 2047 तक 40 लाख करोड़ यूएस डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था

    नई दिल्ली (New Delhi)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) प्रमुख मुकेश अंबानी (Reliance Industries Limited (RIL) chief Mukesh Ambani) ने शनिवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि में अभूतपूर्व तेजी (Unprecedented pace of economic growth) के साथ देश की ऊर्जा जरूरतें (country’s energy needs) मौजूदा दशक के अंत तक दोगुनी (Double by end current decade) हो जाएंगी। अंबानी ने पंडित दीनदयाल उर्जा विश्वविद्यालय (पीडीईयू) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।


    मुकेश अंबानी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2047 तक मौजूदा 3.5 ट्रिलियल अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 40 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विकास को गति देने के लिए भारी मात्रा में (स्वच्छ, हरित उर्जा) उर्जा की जरूरत होगी। देश के सबसे अमीर कारोबारी ने कहा कि भारत की उर्जा जरूरत इस दशक के अंत तक दोगुनी होने वाली है।

    दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में भारत अभूतपूर्व आर्थिक वृद्धि का गवाह बनेगा। अंबानी ने कहा कि स्वच्छ, हरित एवं टिकाऊ भविष्य के सपने को वास्तविकता में बदलना एक कठिन, लेकिन महत्वपूर्ण काम है। उन्होंने इस संबंध में समाधान खोजने के लिए युवाओं से उम्मीद जताते हुए कहा कि वे एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए महत्वपूर्ण ऊर्जा समाधान तैयार करेंगे।

    मुकेश अंबानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे निडर रहें और अपनी क्षमताओं तथा कौशल पर भरोसा कभी न खोएं। गौरतलब है कि भारत वर्तमान में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है।

    Share:

    हरदाः कृषि मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    Sun Dec 3 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के बेटे सुदीप पटेल (Son Sudeep Patel) के खिलाफ हरदा में एफआईआर दर्ज (FIR registered in Harda) की गई है। कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशोर दोगने (Congress candidate Ramkishore Dogne) की शिकायत पर पुलिस ने धमकी देने के आरोप में शनिवार को केस दर्ज किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved