नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध जारी है. इस बीच एक अमेरिकी पत्रकार सेमुर हेर्श (American journalist Seymour Hersh) ने बड़ा दावा किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच गंभीर शांति वार्ता (serious peace talks) ने तेजी पकड़ ली है. उन्होंने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यूक्रेनी जनरल वालेरी जालुजनी और रूसी जनरल वालेरी गेरासिमोव (Ukrainian General Valery Zaluzny and Russian General Valery Gerasimov) पर्दे के पीछे एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जो संभावित रूप से यूक्रेन युद्ध को खत्म कर सकता है. एक आर्टिकल में पत्रकार हेर्श का दावा है कि रूस और यूक्रेन लड़ते-लड़ते थक चुके हैं. सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उस समझौते पर कोई आपत्ति नहीं उठाएंगे, जहां शांति वार्ता समाप्त होने पर सैनिकों की स्थिति के अनुसार सीमाएं तय की जाएंगी.
दरअसल बताया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच वार्ताओं के सूत्रधार वाशिंगटन या मॉस्को नहीं हैं, बल्कि युद्ध में आमने-सामने खड़े रूस के वालेरी गेरासिमोव और यूक्रेन के वालेरी जालुजनी ही हैं. यदि प्रस्ताव पारित हो जाते हैं तो रूस के पास क्रीमिया के साथ-साथ डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिजिया और खेरसॉन प्रांतों पर निर्विवाद नियंत्रण रहेगा, जिन पर उसने पिछले साल कब्जा कर लिया था. हालांकि बदले में यूक्रेन को को थोड़ा फायदा हो सकता है, जिसमें यूक्रेन के नाटो में शामिल होने पर रूस कोई आपत्ति नहीं दर्ज करेगा.
इधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा फैसला किया है. यूक्रेन से जंग में रूस को भारी नुकसान हो रहा है. भारी संख्या में रूसी सैनिक जंग में मारे गए हैं. यही वजह है कि रूस नए सैनिकों की भर्ती करने की तैयारी कर रहा है. पुतिन ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. जल्द ही एक लाख 70 हजार सैनिकों की भर्ती भी शुरू हो जाएगी.
यूक्रेन की आर्मी अब तक लगातार सीमा से सटे रूसी इलाकों में ड्रोन से हमला कर सरकारी इमारतों को निशाना बना रही थी, लेकिन, अब यूक्रेन ने रूस के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर को टारगेट करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेल टनल में हुए ब्लास्ट में यूक्रेनी इंटेलिजेंस का हाथ है. हमला सेवेरोमुइस्की रेल टनल में हुआ है और 10 मील की दूरी में 4 बार विस्फोट किया गया है. यूक्रेन के इस हमले में ईंधन से भरे तीन 3 टैंकर तबाह हो गए हैं. एक मालगाड़ी भी उड़ाई गई है. साथ ही बैकाल-अमूर मेनलाइन बंद हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved