भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी (Election activity in Madhya Pradesh) के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी नेता और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अब कांग्रेस में कोई गद्दार नहीं बचा है. दिग्विजय सिंह बोले- ‘अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा है, कोई गद्रदार नहीं है. कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं.’ कल मध्य प्रदेश में हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है. लेकिन इसके पहले नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी जंग जारी है.
दरअसल, साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उनके खेमे के 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, जिससे कमलनाथ की अगुवाई कांग्रेस सरकार गिर गई थी. इसके बाद सिंधिया समर्थक विधायकों बीजेपी का समर्थन देने का फैसला किया और डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश की सत्ता में वापसी हुई. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में जाने की पूरी वजह बताई.एक इंटरव्यू में सिंधिया ने कहा कि जब कांग्रेस ने साल 2018 में मध्य प्रदेश में जीत हासिल की, तो उस समय वह कभी राहुल गांधी के सामने मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं अड़े और न ही वह कभी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “राहुल गांधी ने जब कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया तो मैंने कभी इसका विराध नहीं किया. मुख्यमंत्री के पद के लिए कमलनाथ के नाम का एलान भी मैंने ही किया था.” उन्होंने कहा, “उनके कांग्रेस में रहते हुए ऐसी कोई नौबत ही नहीं आई, जिसके लिए उन्हें मनाना पड़ता. इसकी वजह ये है कि मैं कभी मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल ही नहीं था.” सिंधिया ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरह मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चली और कमलनाथ ने उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए लगातार चैलेंज किया तो फिर उन्हें भी कड़े फैसले लेने पड़े.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved