लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शनिवार को बैरिस्टर गौहर अली खान को पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया है, जिन्हें इमरान खान ने शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए नामित किया था। गोहर खान को इमरान खान का करीबी और वफादार बताया जाता है और इमरान खान ने ही अध्यक्ष पद के लिए उन्हें नॉमिनेट किया था, और पार्टी में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है।
पीटीआई के मुख्य चुनाव आयुक्त नियाजुल्लाह नियाजी ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, कि आज हुए अंतर-पार्टी चुनाव के बाद बैरिस्टर गोहर को निर्विरोध चुना गया है। नियाज़ी ने कहा, कि उमर अयूब खान को पीटीआई का केंद्रीय महासचिव चुना गया है, जबकि अली अमीन गंडापुर और डॉ. यास्मीन राशिद को क्रमशः खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
इमरान खान की पार्टी पीटीआई में फेरबदल उस वक्त किए गये हैं, जब पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के निर्देशों के मुताबिक, सजा पा चुके इमरान खान अपनी पार्टी की कमान अपने हाथों में नहीं रख सकते थे, जिसके बाद पार्टी को अंदरूनी चुनाव करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में, पीटीआई सदस्य और वरिष्ठ वकील बैरिस्टर अली जफर ने पार्टी के अध्यक्ष के रूप में गोहर खान के नाम की घोषणा की थी और कहा था, कि उनकी स्थिति अस्थायी है, क्योंकि तोशाखाना मामले के मद्देनजर इमरान खान की अयोग्यता खत्म होने के बाद, इमरान खान अध्यक्ष के रूप में वापस आ जाएंगे।
बता दें, कि पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को संसदीय चुनाव होने वाले हैं और इमरान खान अभी भी जेल में बद हैं। इसी हफ्ते पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान खान के खिलाफ जेल में ही सुनवाई शुरू करने की इजाजत दे दी है, लिहाजा अब चुनाव से पहले इमरान खान के जेल से बाहर आने की करीब करीब सभी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। इमरान खान की रिहाई अब इसी सूरत में संभव है, अगर उनकी पार्टी चुनाव जीत जाती है और सरकार बना लेती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved