नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिती बेहद खराब होती जा रही है. राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. राजधानी की हवा लगातार खतरनाक होती जा रही है. सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है. दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम और विजिबिलिटी कम होने के कारण विस्तारा एयरलांइस की 18 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं.
विस्तारा एयरलांइस ने खुद इस बात की जानकारी अपने एक्स पोस्ट में दी है. एयरलाइंस ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी और खराब मौसम की वजह से अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली उड़ान यूके906 को अहमदाबाद वापस भेज दिया गया है. साथ ही मुंबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान यूके954 को भी जयपुर वापस भेज दिया गया है.
विस्तारा एयरलांइस की 18 विमान आज सुबह 7:30 बजे से 10:30 के बीच 18 विमानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. लगभग 8.10 बजे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी है. यही वजह है कि विमानों को डायवर्ट किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बीते साल 2022 की तुलना में इस साल खतरनाक हवा के दिन तीन गुना बढ़े हैं. नवंबर महीने में एक भी दिन ऐसा नहीं था जब दिल्ली की हवा सामान्य श्रेणी में दर्ज की गई हो. विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषण के बढ़ने की वजह दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में हवा की गति कम होना है. दिवाली के बाद जिस तरह से पराली जलाने के मामले में बढ़ोतरी हुई है, इससे राजधानी समेत दूसरे राज्यों की हवा भी बेहद खराब हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved