एक्जिट पोल से बढ़ी सरगर्मी… बिछने लगी सियासी बिछातें
नई दिल्ली। भाजपा (BJP) की सत्ता में वापसी के चुनावी सर्वे के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेताओं की हलचल बढ़ गई है। 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव मैदान में उतरने के बाद सीएम पद को लेकर सस्पेंस गहरा गया है। उधर देर रात भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बंद कमरे में 2 घंटे तक चर्चा हुई। यूं तो कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच चुनाव परिणाम आने के बाद चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई, लेकिन बंद कमरे में इतनी लंबी मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। उधर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Shivraj Singh Chauhan, Union Minister Jyotiraditya Scindia and Home Minister Narottam Mishra.) की अहम बैठक हुई। गौरतलब है कि यह तीनों नेता मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में इन मुलाकातों को भी काफी अहम माना जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved