इंदौर। रावजी बाजार क्षेत्र (Raoji market area) में हुई चोरी (theft) की वारदात में जिस चोर को पुलिस ने पकड़ा और जेल भेज दिया, उसके पास जेल में हुई तलाश्ी में अंडरगारमेंट्स में चोरी की ज्वेलरी मिली। पुलिस ने उसे पकड़ा, तलाशी ली, पूछताछ की और मेडिकल के बाद जेल के गेट तक लेकर गए। इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस को पता नहीं चला कि उसके पास रखी ज्वेलरी उसने अंडरगारमेंट्स में छुपाकर रखी थी।
मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर निवासी रोहित पिता रघुनाथ बालसे को पुलिस रावजी बाजार ने अपने क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से सेंट्रल जेल भेज दिया गया। परसों जेल में दाखिल होने के बाद जेल के सिपाहियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास ज्वेलरी मिली। यह ज्वेलरी उसने अंडरगारमेंट्स में छुपाकर रखी थी। जेल अफसरों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उससे पूछताछ हुई और उसने कबूल किया कि रावजी बाजार क्षेत्र के अलावा उसने जानकीनगर में भी एक कारोबारी के घर चोरी की है। उसने कबूला कि करीब एक लाख से अधिक का माल चुराया था। इस घटना के बाद चोर को भंवरकुआं पुलिस ने जेल से रिमांड पर लिया और ज्वेलरी के अलावा उसके घर पर रखी नकदी भी जब्त की।
जगह भी वही, थाना भी पास में…15 दिन तीसरी बाइक चोरी
वाहन चोर गैंग को अब पुलिस का खौफ नहीं है। एक चोर ने एक ही जगह से पिछले 15 दिन में तीन वाहन चुरा लिए। जहां चोरियां हो रही थीं, वह जगह थाने के पास है। चोर फिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। तेजाजी नगर थाने के पास अजय स्टेशनरी की दुकान के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई। पिछले 15 दिनों में यहां वाहन चोरी की तीसरी घटना है। इससे पहले गोदाम इंचार्ज ओपी सोनी की बाइक भी यहां से चोरी हुई थी। एक चोर जो बार-बार कैमरे में कैद हो रहा है, पुलिस उसे पकडऩे में असमर्थ है। इसी तरह मल्हारगंज क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित आनंद गार्डन के पास से मनोज तेजवानी की बाइक चोरी हुई। श्रीनगर एक्सटेंशन के विमला अपार्टमेंट सामने से विल्सन की बाइक चोरी हो गई। नंदानगर से सचिन, दवा बाजार से नरेश, पारसी मोहल्ला छावनी से शशांक, जावरा कंपाउंड से राहुल, पलासिया से अतुल नागर, साजन नगर सोनम प्लाजा से दुर्गेश, तीन इमली से नागेंद्र की बाइक चोरी हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved