• img-fluid

    इजराइल को साल भर पहले से थी हमास के हमले की जानकारीः न्यूयॉर्क टाइम्स

  • December 02, 2023

    – 40 पन्नों की खुफिया रिपोर्ट को खुफिया संगठन ने गंभीरता से नहीं लिया

    जेरुसलम (Jerusalem)। हमास के हमले (Hamas attacks) की जानकारी इजराइल (Israel) को एक साल पहले (a year ago) से थी, लेकिन खुफिया संगठन (intelligence organization) ने इस साजिश को हल्के में लिया। यह खुलासा अमेरिका के प्रमुख समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स (new York Times) ने किया है।

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह माना गया कि फलस्तीनी संगठनों हमास, इस्लामिक जिहाद समेत अन्य संगठनों के पास इजराइल से सीधे टक्कर लेने का दुस्साहस नहीं करेंगे और और इजराइली ताकत और तकनीकी के आगे कहां टिक पाएंगे और सुरक्षा को भेदेने में नाकाम रहेंगे।


    रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली अधिकारियों को फलस्तीनी संगठनों की साजिश के बारे में 40 पेज की खुफिया रिपोर्ट दी थी। उसका कूटनाम जेरिचो वाल था। इसमें दक्षिणी शहरों-कस्बों पर हमास के हमले की कल्पना की गई थी, लेकिन रिपोर्ट में जिस तरह के हमले की कल्पना थी, उसकी तुलना में सात अक्टूबर का हमला अकल्पनीय था।

    बकौल एजेंसी, इज़राइली सेना ने खुफिया रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वर्तमान में हमारा ध्यान आतंकवादी संगठन हमास से खतरे को खत्म करने पर केंद्रित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया दस्तावेज को कई इजरायली सैन्य और खुफिया अधिकारियों ने देखा था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू या अन्य शीर्ष नेताओं ने इसे देखा था या नहीं।

    ज्ञात रहे कि सात अक्टूबर को इजराइली सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए हमास ने जल, थल और वायु मार्ग से इजराइली शहरों पर हमला कर कुछ घंटों में 1,200 लोगों को मार डाला था और हजारों लोगों को घायल कर दिया था। साथ ही लगभग 250 लोगों को अगवा कर गाजा में ले जाकर बंधक लिया था।

    Share:

    रतलामः ताल में थाने के सामने युवक ने खुद का गला काटा, मौत

    Sat Dec 2 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। जिले के ताल (Tal) नगर में पुलिस थाने के सामने (In front of police station) एक युवक ने शुक्रवार को दिनदहाड़े धारदार वस्तु से अपना गला काट (cut his throat with a sharp object) लिया। पुलिस अधिकारी और जवानों (police officers and soldiers) ने उसे बचाने का प्रयास किया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved