• img-fluid

    1 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 01, 2023

    1. LPG सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, देखें जयपुर से भोपाल तक कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट

    पांच राज्यों में चुनाव (Election)खत्म (End)होते ही एलपीजी सिलेंडर (Cylinder)महंगा हो गया है। आज यानी एक दिसंबर 2023 से दिल्ली (Delhi)से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक एलपीजी सहलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सिलेंडर 1819 रुपये का होग गया है तो मध्यप्रदेश के भोपाल में 1804.5 रुपये का। तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाले सिलेंडर का रेट आज से 2024.5 रुपये हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यह 2004 रुपये का हो गया है। महंगाई का यह झटका केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को लगा है। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है। आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह 1885.50 की जगह 1908.00 में मिलेगा। जबकि मुंबई में 1728.00 की जगह 1749 रुपये में। चेन्नई में अब यह 1942.00 के बजाय 1968.50 रुपये का पड़ेगा।

    2. राहुल गांधी महिला कांग्रेस की रैली में शामिल होंगे, राज्य-केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज कोच्चि के मरीन ड्राइव में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली उल्सा महासंगमम में शामिल होंगे। केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने बताया कि रैली का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करना है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिला कांग्रेस के वार्ड स्तर के सभी पदाधिकारी रैली में शामिल होंगे। हमारी रैली उन सरकारों के लिए चेतावनी है, जो महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रही हिंसाओं को रोकने में विफल रही है। दो दिन पहले, केरल के नीलांबुर ब्लॉक पंचायत में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ये चार परियोजनाएं लोगों के हित में हैं। पहली- लोगों के लिए एक उपशामक देखभाल, दूसरी आदिवासी प्रसवरोधी गृह परियोजना (इस योजना का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना), अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए सामान्य स्वास्थ्य देखभाल परियोजना साथ ही अंतिम परियोजना आदिवासी बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य देखभाल परियोजना है।

    3. ओबीसी का दांव उल्टा, गारंटी की टाइमिंग और बगावत… जानें मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारण

    मध्य प्रदेश की सत्ता (power of madhya pradesh) में कांग्रेस का सियासी वनवास खत्म होने का नाम नहीं रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एमपी चुनाव को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी की वापसी के अनुमान है. कमलनाथ के अगुवाई में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए तमाम कोशिशें की हैं, लेकिन बीजेपी के कमल को मात देने में सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं. एमपी चुनाव को लेकर गुरुवार को आए एग्जिट पोल के तमाम सर्वे के मुताबिक, बीजेपी का दबदबा कायम तो कांग्रेस की वापसी पर ग्रहण लगने का अनुमान है. एक्सिस माई इंडिया से लेकर टुडेज चाणक्य और मेट्रिज जैसी एजेंसी के अनुसार बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के अनुमान हैं. एग्जिट पोल के सर्वे अगर नतीजे में तब्दील होते हैं तो फिर एमपी के सिंहासन पर बीजेपी का कब्जा रहेगा और कांग्रेस की सत्ता में वापसी को झटका लग सकता है. इस तरह से कांग्रेस के एमपी में हार के पीछे क्या-क्या अहम कारण रहे, जिसके चलते उसे एक फिर से पांच साल तक के लिए सत्ता का वनवास झेलना पड़ सकता है?


    4. PM मोदी ने दुबई मीडिया को दिया इंटरव्यू, इन मुद्दों पर रहा फोकस

    कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज यानी COP (Conference of Parties i.e. COP) की 28वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में हैं. यहां अल-एतिहाद नाम के एक मीडिया संस्थान को उन्होंने इंटरव्यू दिया है. पीएम ने संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित COP28 के बारे में आशाएं व्यक्त की. उनका मानना ​​है कि इससे प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति आएगी. इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने भारत और यूएई के बीच मजबूत साझेदारी और एक साझा ऊर्जा ग्रिड स्थापित करने, ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की वैश्विक सौर सुविधा का समर्थन करने में सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया. पीएम ने एक बार फिर विकासशील देशों के लिए क्लाइमेट फाइनेंस और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर बात की. पीएम मोदी ने जलवायु कार्रवाई में समानता, जलवायु न्याय और साझा जिम्मेदारियों की जरूरतों पर जोर दिया. जैसा कि प्रधानमंत्री ग्लोबल साउथ की सुरक्षा को लेकर वोकल रहते हैं, पीएम ने अमीराती मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में भी अपना रुख स्पष्ट किया और कहा कि ग्लोबल साउथ की विकास की प्राथमिकताओं से समझौता नहीं किया जा सकता.

    5. कश्मीर में सेना ने लश्कर के आतंकी को किया ढेर, कई बड़ी वारदातों को दे चुका था अंजाम

    जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama district of Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गिराया गया है. वह आतंकवाद की कई घटनाओं में शामिल था. अधिकारियों ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को यह जानकारी दी है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के अरिहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर अभियान चलाया गया था. गुरुवार (30 अप्रैल) को सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया था. जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई है. आतंकियों ने भारी गोलीबारी की है.

    6. नेवी एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के विमान को नहीं मिली उतरने की अनुमति

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कन्नूर से ले रहे विमान को नौसेना ने उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। एआईएफ की परमिशन नहीं मिलने के बाद विमान को पास के नेदुंबसेरी में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के लिए डायवर्ट किया गया। इसको लेकर एर्नाकुलम डीसीसी के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने कहा कि मंत्रालय ने शुरू में नौसेना सुविधा में विमान की लैंडिंग की अनुमति दी थी लेकिन अंतिम समय में परमिशन वापस ले ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि रक्षा मंत्रालय ने पार्टी नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक विमान को यहां नौसेना हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। एर्नाकुलम डीसीसी के अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने आरोप लगाया कि मंत्रालय ने शुरू में नौसेना सुविधा में विमान की लैंडिंग की अनुमति दी थी लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नूर से गांधी को ले जाने वाले विमान को पास के नेदुंबसेरी में कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) पर लैंडिंग के लिए निर्देश दिया गया।


    7. ‘भारत में हो UN क्लाइमेट समिट 2028 का आयोजन’, PM मोदी ने दुबई में COP28 समिट में रखा प्रस्ताव

    दुबई में आयोजित वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन) ‘COP-28’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। दुबई में पीएम मोदी (PM Modi in Dubai) ने 2028 में भारत में COP33 की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि भारत क्लाइमेट चेंज प्रोसेस के लिए संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए, इस मंच से, मैं 2028 में भारत में COP33 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का प्रस्ताव करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समिट के औपचारिक उद्घाटन में बोलने का सम्मान दिया गया। पीएम मोदी ने ग्लोबल लीडर्स से कहा कि आज इस मंच से, मैं एक और प्रो-प्लैनेट, प्रो-एक्टिव और सकारात्मक पहल ग्रीन क्रेडिट पहल की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि हम 2070 तक नेट शून्य के अपने लक्ष्य की ओर भी आगे बढ़ते रहेंगे। समिट से इतर पीएम मोदी तीन अन्य हाई लेवल कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सहित कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी होने की उम्मीद है।

    8. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत चुकी है’, 135+ सीटों का दावा

    रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत गई है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी घमासान जारी है। अब जब विधानसभा चुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरु है, महज़ डेढ़ दिन की दूरी बच रही है..एक्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस मोर्चे पर है। दरअसल कई अखबार और न्यूज चैनल्स में जिस तरह बीजेपी की बढ़त दिखाई गई है, इसे कांग्रेस सरासर झूठ करार दे रही है। उसका आरोप है कि बीजेपी के साथ मिलकर कुछ मीडिया हाउस इस तरह का षड्यंत्र रच रहे हैं ताकि कांग्रेसियों का मनोबल तोड़ा जा सते और ये साफ साफ उनकी आगामी हार की बौखलाहट भी दर्शा रहा है। पहले कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा और अब कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस तरह के सर्वे को निराधार बताया है। इसी के साथ उन्होने कहा है कि ‘कांग्रेस मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत गई है। बस 3 दिसंबर को मतगणना की औपचारिकताएं शेष है।’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए उन्होने कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं को भावुक संबोधन किया है। उन्होने लिखा है कि “मध्यप्रदेश की ज़मीनी हक़ीक़त ! कांग्रेस 135 पार – भाजपा और सर्वे दोनो की हार। कांग्रेस के ऊर्जावान साथियों, सूर्य ने संध्या काल में अस्त होते हुए पूछा कि सुबह तक इस अंधियार से लड़ने का दायित्व कौन लेगा। तब एक दीपक ने कहा कि इस घनघोर अंधियार से सूर्य की पहली किरण तक मैं पूरी दृढ़ता से लड़ूंगा।”


    9. चीनी इन्फ्लुएंजा से बचाव के लिए इंदौर में तैयारी, गाइडलाइन जारी

    चीन (China) में छोटे बच्चों में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू (pneumonia and influenza flu) को लेकर स्वास्थ्य विभाग (health Department) भी अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने सिविल सर्जन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में अभी तक बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू का कोई मामला नहीं आया है, लेकिन सावधानी के तौर पर सभी जिलों के अस्पतालों में विशेष निगरानी रखी जाए। निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू रोगियों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड, आक्सीजन बेड, आइसीयू बेड, वेंटीलेटर, आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जाए। किसी भी प्रकार की सांस से संबंधित बीमारी, इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले रोगियों की निगरानी करके जानकारी केंद्र सरकार के अधिकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल पर दी जाए।

    10. मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली, 3 दिसंबर की जगह अब 4 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

    पांच राज्यों में हुए चुनावों (Elections held in five states) के बाद पूरा देश 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार (waiting for vote counting) कर रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने मिजोरम में रिजल्ट की तारीख बदल दी (Result date changed in Mizoram) है. अब यहां 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी (Counting of votes will take place on 4th December). बता दें कि मतदान से पहले ही मिजोरम में मतगणना की तारीख बदलने की मांग हो रही थी. इसे लेकर सभी पार्टियां एकमत थीं. मांग करने वालों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है. इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए. इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे. अपनी इस मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं. इस पत्र में सभी राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्षों के हस्ताक्षर भी थे. पत्र में कहा गया था कि मिजोरम में रविवार को कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं रखा जाता है.

    Share:

    टीम इंडिया ने जीती टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया

    Fri Dec 1 , 2023
    रायपुर: गुवाहाटी (Guwahati) में आखिरी ओवरों के हमले में मिली हार से उबरते हुए टीम इंडिया (team india) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चौथे टी20 मैच (fourth t20 match) में हरा दिया. रायपुर (Raipur) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 174 की स्कोर डिफेंड किया और ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved