• img-fluid

    MP में पूरी हुई मतगणना की तैयारी, इस सीट पर सबसे पहले आएगा नतीजा!

  • December 01, 2023

    भोपाल: 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने शुक्रवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference in Bhopal) ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी (Preparations for counting completed) हो गई है. हर विधानसभा की गणना के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए है. एक विधानसभा की गणना के लिए 14 टेबल होंगे, जिसमें संख्या ज्यादा है, वहां 14 से ज्यादा टेबल लगाई जाएगी. राजन ने बताया कि 5 घंटे के अंदर सभी रिजल्ट ओपन हो जाएंगे. सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी. डाक मत पत्र के रिजल्ट तत्काल घोषित किए जाएंगे.

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन ने बताया कि 5 से 10 घंटे में नतीजे घोषित हो जाएंगे. सबसे पहले सेवढ़ा और भांडेर के नतीजे आने का अनुमान जताया है. सबसे पहले डाक मत पत्र की गिनती होगी. 8 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती होते ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. जिस जगह मतगणना होना है, वो क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के आरोप पर राजन ने कहा कि- बालाघाट मामले में किसी भी डाक मतपत्र नहीं खोला गया है। लापरवाही जिनकी थी कार्रवाई की गई है.


    निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु
    – एमपी के सभी स्ट्रांग रूम में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
    – सभी जिलों में सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं
    – निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पास वाले व्यक्ति ही काउंटिंग सेंटर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे.
    – मतदान केंद्रों के आधार पर विधानसभा वार सभी जिलों में टेबल लगाए गए हैं.
    – मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर 14 ,18 ,16 और कही 21 टेबल लगाए गए हैं.
    – प्रत्येक राउंड के गणना के बाद काउंटिंग एजेंट को दी जाएगी मतों की जानकारी.
    – प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.
    – 230 विधानसभा क्षेत्र के लिए 230 ऑब्जर्व नियुक्त किए गए.
    – सुबह 5 बजे तक किसी को पता नहीं होगा कि कौन किस टेबल पर काउंटिंग कर रहा है.
    – कुल 4369 टेबल पर एमपी में काउंटिंग होगा. 64 हजार 626 पोलिंग बूथ के लिए टेबल है. 03 लाख 25 हजार कुल डाक मत पत्र प्राप्त हुए हैं.

    Share:

    MP में कांग्रेस के सपनों पर पानी फेर सकता है सपा-बसपा के साथ गठबंधन न होना!

    Fri Dec 1 , 2023
    भोपाल: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को 2024 के लोकसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस के लिए स्थिति करो या मरो जैसी है. कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में उतरी थी. गुरुवार को आए एक्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved