img-fluid

बेंगलुरु में रैपिडो डाइवर ने महिला के साथ की गंदी हरकत, विरोध करने पर चलते ऑटो से बाहर फेंका

December 01, 2023

बेंगलुरु: देश के आईटी शहर कहे जाने वाले बेंगलुरु में एक बार फिर महिला का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जहां रैपिडो ऑटो ड्राइवर पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इस घटना की जानकारी महिला के दोस्त ने दी. जिसके मुताबिक, रैपिडो ऑटो ड्राइवर ने बुधवार (29 नवंबर) को बेंगलुरु में ऑटो के अंदर एक महिला का यौन उत्पीड़न किया है. जब महिला ने विरोध जताया तो आरोपी ड्राइवर ने उसे चलते वाहन से बाहर फेंक दिया और फरार हो गया.

महिला के दोस्तों में से एक अंकुर बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस खौफनाक घटना का जिक्र किया है. उन्होंने दूसरों को राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो का इस्तेमाल न करने की सलाह दी.

न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक अंकुर बागची ने गुरुवार (30 नवंबर) लिखा, “रैपिडो यौन शिकारियों को सक्षम बनाता है. रैपिडो का इस्तेमाल न करें. मेरी एक दोस्त के साथ रैपिडोबाइक ऐप ऑटो चालक ने कल रात यौन उत्पीड़न किया. उसे गलत तरीके से छुआ गया और जब उसने पीछे धक्का दिया तो उसे चलती ऑटो से बाहर फेंक दिया गया.”



रैपिडो ने कहा – हमारे पास ड्राइवर्स का रिकॉर्ड नहीं
बागची ने आगे कहा कि जब महिला ने मदद के लिए रैपिडो को फोन किया, तो उन्होंने कहा कि वे उनके लिए काम करने वाले ऑटो ड्राइवरों का रिकॉर्ड नहीं रखते हैं. ऐप कैब कंपनी ने यह भी कहा कि इस तरह के वारदात उनकी समस्या नहीं है. महिला इस मसले को हल करने के लिए रैपिडो से संपर्क की तो उससे कहा गया कि क्षमा करें, हम ऑटो चालक की डिटेल स्टोर नहीं करते हैं, यह हमारी समस्या नहीं है.

ड्राइवर का पता लगाने के लिए मदद की अपील
इसके बाद यूजर्स ने ड्राइवर का पता लगाने के लिए अन्य लोगों से मदद मांगी है. बागची ने लिखा, “हम इसे सुलझाने पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस बीच महिला को मेडिकल देखभाल की जरूरत है. यदि आपके पास कोई सुराग है कि हम इस व्यक्ति को कैसे ढूंढ सकते हैं, तो मुझे पिंग करें.”

पुलिस ने तत्काल किया रिप्लाई, जानकारी मांगी
बागची की पोस्ट को कई लोगों ने रीट्वीट और टिप्पणियां की. उसी पर तुरंत बेंगलुरु सिटी पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी और मामले में अधिक जानकारी मांगी है. बता दें कि जुलाई में पुलिस ने एक रैपिडो ड्राइवर को गिरफ्तार किया था, जिसने यात्रा के दौरान एक महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया था. ड्राइवर बाद में महिला यात्री को फोन पर भी परेशान करता था.

Share:

उज्जैन में बिजली चोरी के 3200 प्रकरण, 12 करोड़ रुपए अटके

Fri Dec 1 , 2023
लोक अदालत… बिजली कंपनी इंतजार में, तैयारी पूरी… छूट का भी रखा प्रावधान उज्जैन। नेशनल लोक अदालत 9 दिसंबर को लगाई जाना है। इसके लिए विधिवत आदेश जारी हो गए हैं। भोपाल से नेशनल लोक अदालत के दौरान अधिभारित राशि जमा करने वालों के लिए छूट का भी प्रावधान रहेगा। नेशनल लोक अदालत में उज्जैन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved