इंदौर। भाजपा कल अपने मतगणना एजेंटों को ट्रेनिंग देगी और बताएगी कि किस तरह से उन्हें काउंटिंग में रहना है और एक-एक वोट पर निगाह रखना है। फिलहाल नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे अभी शहर से बाहर हैं। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी को कहा था कि मतगणना एजेंटों की ट्रेनिंग के लिए कार्यक्रम बनाएं। कल वे इंदौर आ जाएंगे। इसी को लेकर कल ही ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया है। इंदौर के सभी मतगणना एजेंटों को राजेंद्र नगर के पास वि_ल रुक्मणि गार्डन में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग चुनाव विशेषज्ञ बाबूसिंह रघुवंशी देंगे, जो इंदौर की चुनाव समिति के अध्यक्ष भी थे। इस ट्रेनिंग में मतगणना एजेंटों के साथ-साथ उनके रिलीवरों की ट्रेनिंग भी होगी।
रणदिवे ने बताया कि प्रदेश संगठन से मिले निर्देश के अनुसार एजेंटों की ट्रेनिंग होना है। पहले ही संगठन ने कहा है कि जो एजेंट मतगणना में जाएगा उसे एक दिन पहले ही यहां आना होगा और वह यहीं रुकेगा, ताकि सुबह डाक मतपत्रों की गिनती के समय वह मौजूद रहे और एक-एक वोट पर निगाह रखे। सभी एजेंटों को मतगणना की बारीकियां समझाई जाएंगी और एक-एक वोट का हिसाब कैसे रखना है, उस बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ ही ईवीएम की सील जांचने और उसे फिर से सीलबंद करवाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved