• img-fluid

    राजस्थान में 46 सीमांत सीटें तय कर सकती हैं अशोक गहलोत का भाग्य! जानें किसकी बन सकती है सरकार

  • December 01, 2023

    नई दिल्ली: एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान विधानसभा चुनाव में 46 सीमांत सीटें सत्तारूढ़ कांग्रेस की किस्मत की कुंजी हो सकती हैं. 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 सीटों पर मतदान हुआ, जिनमें से 46 सीमांत हैं. इन सीटों पर सत्ता समर्थक और सत्ता विरोधी कारक दो संभावनाओं को जन्म देते हैं.

    परिदृश्य एक में, यदि सभी सीमांत सीटें सत्ता विरोधी हो जाती हैं, तो कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा 130 से 140 सीटें जीत सकती है. बसपा 0 से 2 सीटें जीतेगी, जबकि अन्य के 0 से 4 सीटें जीतने की संभावना है.

    परिदृश्य दो में, यदि सभी सीमांत सीटें सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में जाती हैं, तो कांग्रेस को 91 से 101 सीटें जीतने की संभावना है. ऐसे में भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलेंगी, बसपा को 0 से 2 सीटें और अन्य को 0 से 10 सीटें जीतने का अनुमान है.

    जन की बात के आंकड़े
    राजस्थान के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. इसमें ‘जन की बात’ के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 74 और भाजपा को 111 सीटें और अन्‍य को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार सत्‍तारूढ़ कांग्रेस को 62 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है तो भाजपा की सरकार बनने के संकेत है. उसे 100 से 122 सीटें मिलने का रुझान मिला है. राजस्‍थान में अन्‍य को 14 से 15 सीट मिलने का दावा किया है.



    क्या कहता है पोलस्टार्ट का पोल
    पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 से 100 सीट, बीजेपी को 100 से 110 सीट मिल रही हैं. PMARQ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 75, भाजपा को 115 और अन्‍य को 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ETG के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 64, भाजपा को 118 और अन्‍य को 17 सीटों पर जीत का संकेत दिया है.

    क्या है एक्सिस माई इंडिया का दावा
    AXIS MY INDIA ने कांग्रेस को 96 सीटें, भाजपा को 90 सीटें और अन्‍य को 13 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया है. MATRIZE के अनुसार कांग्रेस को 70, भाजपा को 122 और अन्‍य को 7 सीटें मिलने के संकेत हैं. CNX के एग्जिट पोल में 99 सीटें कांग्रेस को और भाजपा को 85 सीटें मिलने का अनुमान है. तो अन्‍य को 15 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया है. पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 80 सीटें, भाजपा को 106 सीटें और अन्‍य को 13 सीटें मिलने का अनुमान है.

    एग्जिट पोल के मुताबिक, समान वोट शेयर वाली 46 सीमांत सीटों में से कांग्रेस को 21, भाजपा को 11 और अन्य को 14 सीटें मिलने की संभावना है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

    पोकरण में सबसे ज्‍यादा हुई थी वोटिंग
    राजस्थान में सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुई. यहां वोटिंग प्रतिशत 87.79 प्रतिशत रहा. साल 2018 में यहां मतदान का प्रतिशत 74.11 फीसदी था. जबकि, साल 2013 में 75.67% वोटिंग हुई थी. प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई. इस बार मतदाताओं ने साल 2013 और 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

    Share:

    हज की नई पॉलिसी जारी, इंदौर भोपाल से भी हज पर जा सकेंगे यात्री

    Fri Dec 1 , 2023
    कोई बड़ी राहत नहीं, पुराने नियमों को ही तय कर दिया हज कमेटी ने इंदौर। भारत सरकार ने हज यात्रा को लेकर नई पॉलिसी जारी कर दी है। हालांकि इस बार की पॉलिसी में नया कुछ नहीं है। इंदौर और भोपाल से भी एम्बारकेशन पाइंट रखे गए हैं, जहां से जाने के लिए हज यात्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved