img-fluid

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम को ऐलान, जानें कितनों को मिली तीनों फॉर्मेट के स्क्वॉड में जगह?

December 01, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India)यानी बीसीसीआई ने गुरुवार 30 नवंबर की रात साउथ अफ्रीका (South Africa)के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian team)का ऐलान (announcement)किया। इस दौरे पर भारत को तीन-तीन मैच की टी20 और वनडे सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में इस लंबे टूर के लिए बोर्ड ने कुल 32 खिलाड़ियों को चुना है। हालांकि इनमें से मात्र तीन खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्हें तीनों फॉर्मेट के स्क्वॉड में जगह मिली है। जी हां, इस सूची में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ से लेकर अनुभवी श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का नाम शामिल हैं। बता दें, सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाले लिमिटेड ओवर क्रिकेट से आराम मांगा है। ऐसे में इस टूर पर भारत को हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान मिला है। रोहित शर्मा जहां टेस्ट की तो, केएल राहुल वनडे की और सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे।


ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल के दिनों में नीली जर्सी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने हांग्जो में खेले गए एशियन गेम्स में बतौर कप्तान भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैच की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा। हालांकि उनका यह शतक लूजिंग कॉज में आया, क्योंकि भारत गुवाहाटी टी20 जीत नहीं पाया। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब तक खेले 17 T20I में 144.47 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बना चुका है। वहीं गायकवाड़ को चार ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। बता दें, गायकवाड़ का टेस्ट क्रिकेट में अभी डेब्यू करना बाकी है।

दूसरी ओर, श्रेयस ने वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वह हाल ही खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में 66.25 की औसत और 113.24 की स्ट्राइक रेट से 530 रन के साथ भारत के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। तीनों फॉर्मेट के लिए चुने गए तीनों खिलाड़ियों में श्रेयस सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

इस सूची में शामिल होने वाला तीसरा और आखिरी नाम मुकेश कुमार का है। मुकेश ने अपना शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम मैनेजमेंट को कुछ ही समय में काफी प्रभावित कर दिया है। बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने हाल ही में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर साफ कर दिया था कि ये तेज गेंदबाज सभी फॉर्मेट खेलने में सक्षम है। मुकेश ने भारत के लिए 7 टी20, तीन वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए 32 खिलाड़ियों की लिस्ट- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा,तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

Share:

मशहूर मलयालम अभिनेत्री R Subbalakshmi का 87 वर्ष की उम्र में निधन

Fri Dec 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। मशहूर मलयालम अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी (Famous Malayalam actress R Subbalakshmi) का निधन (Passes Away) हो गया है। गुरुवार, 30 नवंबर की रात को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा (goodbye world) कह दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से उनके निधन की खबर सामने आई है। उन्होंने 87 वर्ष की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved