उज्जैन। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के साथ ही नई तकनीक में देश व प्रदेश की अन्य बिजली कंपनियों से हमेशा अव्वल रही है। मालवा-निमाड़ में कंपनी ने तकरीबन 5 लाख उपभोक्ताओं के यहां बिजली के स्मार्ट मीटर पर लगा दिए हैं। इसमें इंदौर के उपभोक्ताओं के यहां ढाई लाख बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वहीं उज्जैन शहर मेंं 1 लाख 27 हजार उपभोक्ताओं के यहां नये मीटर लगाने का टारगेट है। अभी तक 45 प्रतिशत मीटर लग चुके है।
बिजली कंपनी के डिजिटल स्मार्ट मीटर की शुरुआत तकरीबन 3 साल पहले उज्जैैन से हुई थी। शुरुआती विरोध के बाद उपभोक्ताओं ने इसे अपना लिया है। उज्जैन शहर में तकरीबन सवा लाख उपभोक्ताओं के यहां बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट है। लेकिन अभी तक करीब 47 हजार मीटर ही लग पाए है। वहीं स्मार्ट मीटरीकरण के कार्य में थोड़ी लेटलतीफी तो हुई है, लेकिन स्मार्ट मीटर स्थापित होने की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। उज्जैन शहर समेत अन्य पांच शहरों में स्मार्ट मीटर अब तेजी से लगाए जा रहे हैं। सभी शहरों में दैनिक आधार पर स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की मॉनीटरिंग भी की जा रही है। महू और खरगोन शहर पूर्णत: स्मार्ट मीटरीकृत पहले ही हो चुके हैं। कंपनी के रतलाम, देवास, उज्जैन में कुल एक लाख 80 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसी के साथ सेंधवा और झाबुआ शहर में भी अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
एक साथ हो जाती है रीडिंग
इन मीटरों से एक तारीख को स्वत: एवं त्रुटिरहित रीडिंग मिल जाती है। इससे बिलों को लेकर शिकायत की नौबत नहीं आती है। स्मार्ट मीटरों से संबंधित जानकारी उपभोक्ता आईवीआरएस नंबर की मदद से ऊर्जस ऐप पर भी देख सकता है।
उज्जैन मे 1.27 लाख उपभोक्ता
उज्जैन शहर में कुल उपभोक्ता की संख्या 1 लाख 27 हजार के लगभग है। विद्युत वितरण कंपनी के ईई राजेश हारोड ने बताया कि उज्जैन में फिलहाल बिजली कंपनी के पास 1,27,000 उपभोक्ता हैं, जिनमें से 46,000 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अब तकरीबन 81 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर आने वाले 2 सालों में लगाने का लक्ष्य बिजली कंपनी ने रखा है।
10 किलोवाट के 50 हजार उपभोक्ता
बिजली कंपनी शनै:-शनै: स्मार्ट मीटरीकृत हो रही है। उज्जैन के अलावा पांच शहरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसमें 10 किलोवाट व इससे ज्यादा बिजली का उपयोग करने वाले के यहां पूर्णत: स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनकी संख्या 50000 है।
20 लाख की ओर अग्रसर…देपालपुर, सांवेर, बेटमा, हातोद में लगेंगे स्मार्ट मीटर
बिजली कंपनी की जानकारी को मानें तो इंदौर, धार, झाबुआ, बड़वानी, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, आगर मालवा आदि मालवा-निमाड़ के 15 जिलों के साथ ही यहां पर तहसील व टप्पा स्तर पर बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या तकरीबन 20 लाख बताई जा रही है। जिलों के अलावा नगरीय निकाय क्षेत्र में देपालपुर, सांवेर, बेटमा, मानपुर, हातोद, गौतमपुरा आदि क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगेंगे। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार पंद्रह जिलों एवं इनसे जुड़े दर्जनों नगरीय निकायों में 20 लाख उपभोक्ता हैं। इसमें से पांच लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। दस लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आगामी 6 से 8 माह में तकरीबन पांच लाख नगरीय निकाय के और उपभोक्ताओं के यहां भी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर बुलाए जा सकते हैं। कंपनी क्षेत्र में खेती-किसानी के तकरीबन 14 से 15 लाख उपभोक्ताओं को शामिल नहीं किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved