• img-fluid

    गोलू की ईवीएम पार्षदों और संगठन के भरोसे… पिंटू ने पहले से ही शुरू कर दी थी मशक्कत, परिणाम इसी विधानसभा का पहले आएगा

  • November 30, 2023

    इंदौर। भाजपा (BJP) भले ही दावा कर रही हो कि तीन नंबर से उसने चुनाव बड़ी दमदारी से लड़ा और गोलू शुक्ला यहां से जीतेंगे, लेकिन अब धीरे-धीरे दबी जुबान में तीन नंबरी कह रहे हैं कि गोलू शुक्ला ने संगठन और पार्षदों के भरोसे ही चुनाव लड़ा। नीचे के कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं की, इसलिए परिणाम में उलटफेर भी हो सकता है।


    भाजपा ने अपनी अंतिम सूची में गोलू शुक्ला (Golu Shukla) को तीन नंबर विधानसभा से उतारा था। गोलू एक बार संजय शुक्ला के सामने पार्षद का चुनाव हार चुके हैं। इसके बाद गोलू शुक्ला ने संगठन में काम किया और उसी के बल पर उन्होंने सबसे पहले एक नंबर में टिकट की दावेदारी की, लेकिन वहां से टिकट न होता देख उन्होंने पांच नंबर का रुख कर लिया था। पांच नंबर विधानसभा में भी बाबा के नाम की मजबूती को देखकर वह टिकट के लिए भोपाल तक लॉबिंग कर चुके थे और अंतिम सूची में उनका नाम विधानसभा तीन से फाइनल कर दिया। हालांकि उन्हें भरोसा है कि विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा किए गए काम को लेकर उन्हें वोट मिलेंगे, लेकिन जिस तरह से विधानसभा 3 में विजयवर्गीय सक्रिय रहे, इसका लाभ उन्हें कितना मिलेगा, यह तो 3 दिसंबर का परिणाम ही बताएगा। आकाश ने उनके चुनाव में दम भरने के लिए रोड शो भी किया, वहीं कई पार्षदों और पदाधिकारियों को भी उन्होंने चुनावी रणनीति के तहत काम पर लगा रखा था। अब बातें बता रही हैं कि गोलू शुक्ला उस हिसाब से चुनाव लड़ नहीं पाए, जो तीन नंबर की फितरत में शामिल है। उन्होंने ऊपर ही ऊपर ध्यान लगाया। हालांकि गोलू ने अपने खास लोगों को भी चुनाव में लगा रखा था, जो दूसरी विधानसभा छोडक़र यहां ध्यान रख रहे थे, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ पार्षदों ने तो गोलू शुक्ला का काम तक ईमानदारी से नहीं किया, उलटा खर्चा भी खूब कराया। अब गोलू की नाव संगठन के भरोसे है, क्योंकि उन्हें इसके पहले इतना बड़ा चुनाव लडऩे का अनुभव नहीं रहा। दूसरी ओर पिंटू जोशी शुरू से ही अपना टिकट तय मानकर चल रहे थे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें पूरा आश्वासन दे दिया था कि इस बार चुनाव तीन नंबर से वह ही लड़ेंगे। इसलिए उन्होंने सालभर पहले से ही तीन नंबर में अपनी आमद देना शुरू कर दी थी। हालांकि यह उनका गृह क्षेत्र रहा है, लेकिन फिलहाल वे पांच नंबर के निवासी हैं। पिंटू को इस सक्रियता का लाभ मिल सकता है, क्योंकि उन्होंने इस बीच कार्यकर्ताओं की एक अच्छी फौज तैयार कर ली थी और कार्यकर्ताओं को भी लगने लगा था कि पिंटू जोशी ही अगले उम्मीदवार होंगे। इसलिए उनकी ओर ही झुकाव ज्यादा था। चूंकि अब परिणाम आने में मात्र तीन दिन शेष हैं, इसलिए भी यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि तीन नंबर के विधायक के रूप में पिंटू जोशी मिलेंगे या फिर गोलू शुक्ला?

    Share:

    भाजपा का फरमान, दूरदराज के मतगणना एजेंट मुख्यालय पर ही रहें

    Thu Nov 30 , 2023
    सुबह जल्दी मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए जारी किए निर्देश इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी जिलाध्यक्षों को फरमान जारी किया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि मतगणना के एक दिन पहले यानि 2 दिसंबर को मतगणना में बैठने वाले सभी मतगणना एजेंटों को मुख्यालय पर ही रात रुकवाकर और सुबह जल्दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved