• img-fluid

    अन्य जिलों के डाक मतपत्र भेजने में भी अव्वल इंदौर

  • November 30, 2023

    679 डाक मतपत्र अन्य जिलों को भेजे, इंदौर के 1600 सर्विस वोटर्स में 320 ने ही किया मतदान

    इंदौर। डाक मतपत्र (postal ballot) के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करने वाले कर्मचारियों ने अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव कर लिया है और उनका यह निर्णय पोस्टल बैलेट के माध्यम से दर्ज करवाया गया है। इंदौर जिले ने अन्य जिलों में तैनात मतदाता 1600 कर्मचारियों को डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई थी, जिसमें से सिर्फ 320 ने ही मतदान किया है। अन्य जिलों के कर्मचारी भी इंदौर में तैनात हैं। ऐसे 679 कर्मचारियों के मतपत्र पहुंचाने में भी इंदौर अव्वल रहा है।


    सेना के जवान (Army Corps) पुलिसकर्मी व अधिकारी जो अन्य जिलों और देश की बार्डर पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात हैं और ऐसे कर्मचारी, जो इंदौर के मतदाता हैं, लेकिन अन्य प्रदेशों में नौकरी कर रहे हैं, उन्हें भी उनके मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ इंदौर जिले में अन्य जिलों के मतदाताओं का भी मतदान कराया है। 679 कर्मचारी, जो इंदौर में तैनात हैं और अन्य जिलों के मतदाता हैं, उनके मतपत्र निर्वाचन विभाग द्वारा तय समय पर सुरक्षा के साथ पहुंचा दिए जाएंगे। हालांकि इंदौर जिले के मतदाता जो अन्य जिलों और प्रदेशों में कर्मचारी के रूप में तैनात हैं, उन 1600 सर्विस वोटर्स को भी पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिसमें से सिर्फ 320 ने ही रुचि दिखाते हुए मतदान किया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ऐसे ईटीपीवीएस मतदाता, जिन्होंने इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम का उपयोग कर मतदान किया है, वे काफी कम हैं। विभाग के अनुसार 1892 सरकारी कर्मचारी सेवा मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। इनमें से 226 ने ही अपने मत का प्रयोग किया है।

    सुबह आठ बजे तक किए जाएंगे स्वीकार…
    तीन दिसम्बर को मतगणना के पूर्व आठ बजे तक अन्य जिलों से आने् वाले मतपत्रों को गिनती में शामिल किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने डाक विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे सुबह आठ बजे के पहले इन मतपत्रों को नेहरू स्टेडियम स्थित मतगणना स्थल पर जमा करा दें। ज्ञात हो कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी के साथ-साथ मतपत्र एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिदिन कलेक्टर कार्यालय में मतपत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं, जिन्हें ट्रेजरी शाखा में ताले में बंदकर सुरक्षित रखा जा रहा है।

    Share:

    गोलू की ईवीएम पार्षदों और संगठन के भरोसे... पिंटू ने पहले से ही शुरू कर दी थी मशक्कत, परिणाम इसी विधानसभा का पहले आएगा

    Thu Nov 30 , 2023
    इंदौर। भाजपा (BJP) भले ही दावा कर रही हो कि तीन नंबर से उसने चुनाव बड़ी दमदारी से लड़ा और गोलू शुक्ला यहां से जीतेंगे, लेकिन अब धीरे-धीरे दबी जुबान में तीन नंबरी कह रहे हैं कि गोलू शुक्ला ने संगठन और पार्षदों के भरोसे ही चुनाव लड़ा। नीचे के कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं की, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved