• img-fluid

    शाम साढ़े 6 बजे से एग्जिट पोल, अगले दो दिन उसी पर होगी चुनावी चकल्लस

  • November 30, 2023

    • – जीत-हार के होंगे नए दावे, पिछले दो चुनावों में हालांकि फ्लॉप साबित हुआ था पोल
    • – फिर भी बड़ी संख्या में लोग देखते हैं और अनुमान भी लगाएंगे

    इंदौर। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के एग्जिट पोल पर आज शाम साढ़े 6 बजे तक रोक लगाई है और उसके बाद धड़ाधड़ न्यूज चैनलों पर पोल के परिणाम शुरू हो जाएंगे। इसके चलते जीत-हार के नए दावे और चुनावी बहस अगले दो दिनों तक चलती रहेगी। आज शाम तेलंगाना में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के परिणाम आने लगेंगे। हालांकि असल परिणाम तो 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना से ही पता लगेंगे। मगर सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ चर्चा के हर ठियों पर एग्जिट पोल को लेकर चुनावी चकल्लस चलती रहेगी। हालांकि पिछले दो विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के परिणाम भी फ्लॉप यानी गलत साबित हुए हैं।


    सट्टा बाजार के अलावा एग्जिट पोल पर भी सबकी निगाहें रहती है। वहीं मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी और कितनी सीटें मिलेगी इस पर एग्जिट पोल के साथ ही चर्चाओं के नए दौर शुरू हो जाएंगे। दरअसल इस बार मध्यप्रदेश में एक ही चरण में सभी 230 सीटों पर 17 नवम्बर को मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई थी और उसके बाद से लगातार जीत और हार के दावे दोनों ही प्रमुख दलों द्वारा किए जा रहे हैं। इस बार सट्टा बाजार भी पूरी तरह से आश्वस्त नजर नहीं आ रहा है और सीटों की घट-बढ़ उसमें भी जारी है। हालांकि सट्टा बाजार अभी कांग्रेस की सरकार बना रहा है। मगर सीटों का अंतर कम ही है। , जिसके चलते उलट-फेर की संभावनाएं भी व्यक्त की जा रही है। तमाम जानकारों का कहना है कि अगर वाकई भाजपा सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रहा यानी एंटी इनकम्बेंसी, तो फिर सीटों का यह अंतर बढ़ भी सकता है और ऐसी स्थिति में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत या अधिक सीटों के साथ सरकार बना सकती है। 17 नवम्बर के मतदान के बाद से लेकर 3 दिसम्बर को परिणाम आने तक चुनावी बहस जारी रहेगी। राजनीतिक दलों के साथ-साथ उम्मीदवारों की भी जीत-हार के दावे उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर किए जा रहे हैं। 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं और आज तेलंगाना में मतदान हो रहा है, जिसके साथ 5 राज्यों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव आयोग ने आज शाम साढ़े 6 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगाई। हालांकि सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह के एग्जिट पोल आ भी रहे हैं। मगर सभी न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल की विशेष तैयारी कर रखी है।

    Share:

    कोहरे में इंदौर, 5 विमान आसमान से लौटे, दृश्यता 150 मीटर

    Thu Nov 30 , 2023
    इंदौर। इंदौर (Indore) आज कल से ज्यादा घने कोहरे में डूबा रहा। इसके कारण हवाई यातायात (Air Traffic) सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। इंदौर में घने कोहरे के कारण करीब डेढ़ घंटे हवाई यातायात बंद रहा और इस दौरान इंदौर आए पांच विमानों को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। मजबूरन इन विमानों को डायवर्ट (Divert) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved