इंदौर (Indore)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के कई इलाकों में सस्ते फ्लैट बनाए जाने का सिलसिला जारी है। यह काम अब सिंदौड़ा, रंगवासा, राऊ में तेजी से चल रहा है। करीब 800 से ज्यादा फ्लैट तैयार होंगे, जो निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को आवंटित किए जाएंगे। इससे पहले नगर निगम के माध्यम से अब तक करीब चार हजार से ज्यादा परिवारों को फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं।
नगर निगम ने कई जगह प्रशासन से जमीनें लेकर वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने का काम शुरू किया था। इनमें सिलिकॉन सिटी के समीप, देवगुराडिय़ा, भूरी टेकरी, नैनोद और अन्य स्थानों पर मल्टियां बनाई गई थीं, जिनके फ्लैटों का आवंटन लाटरी पद्धति से किया जा चुका है। अब नए स्थानों पर मल्टियों के काम तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं, ताकि अन्य लोगों को फ्लैट मिल सके। अधिकारियों के मुताबिक अब रंगवासा, राऊ, सिंदौड़ा, देवगुराडिय़ा और अन्य क्षेत्रों में मल्टियों के काम मार्च तक पूरे होने की उम्मीद है और 800 से ज्यादा फ्लैट विभिन्न लोगों को आवंटित किए जाएंगे।
इनमें कई निम्न आय वर्ग के लोगों के साथ-साथ अन्य वर्गों के लिए भी फ्लैट तैयार कराए जा रहे हैं। इनकी जानकारियां विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से तमाम लोगों को पहुंचाई जा रही हैं। अब तक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई पचास से ज्यादा आवासीय इकाइयों में सैकड़ों फ्लैट आवंटित किए गए और इनमें से कई लोगों को रजिस्ट्रियां भी कर दी गई हैं। कुछ समय पहले कई फ्लैटों की रजिस्ट्रियों को लेकर शिकायतें थीं और उनका निराकरण करने के बाद निगम द्वारा लोगों को फ्लैट आवंटित भी कर दिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved