नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजों (MP before election results) से पहले हलचल तेज हो गई है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से आज अपर मुख्य सचिव वीरा राणा (Additional Chief Secretary Veera Rana) ने मुलाकात की. इसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्य सचिव के आदेश जारी हो सकते हैं. वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains) का कार्यकाल कल खत्म हो रहा है.
दरअसल, वीरा राणा 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं. वीरा राणा मूल रुप यूपी की रहने वाली हैं. अगर राणा मुख्य सचिव बनती हैं तो वे मध्य प्रदेश शासन की दूसरी महिला होंगी जो मुख्य सचिव बनेंगी. इनसे पहले निर्मला बुच मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी हैं. इनका कार्यकाल 22 सितंबर 1991 से एक जनवरी 1993 तक था.
वीरा राणा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष, मध्य प्रदेश राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी, खेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. वीरा राणा मार्च 2024 में रिटायर हो जाएंगी.
गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को साल 2022 में 30 नवंबर को रिटायर होना था, लेकिन इसके पहले 29 नवंबर को ही छह महीने के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया. 30 मई 2023 तक एक्सटेंशन मिलने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया. इसको देखते हुए इकबाल सिंह बैंस को फिर से छह महीने के लिए नवंबर 2023 तक एक्सटेंशन दे दिया गया. वहीं अब उनके एक्सटेंशन को लेकर कुछ क्लियर नहीं हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved