इंदौर। पूर्व मुख्यमंऋी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भिंड जिले (Bhind district) की लहार विधानसभा (lahar assembly) में मतदान के दौरान हुई अनियमितताओं को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) को पत्र लिखा है, जिसमें भिंड के कलेक्टर पर निर्वाचन संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने अथवा ट्रांर्सफर करने का आग्रह किया गया है।
उन्होंने शिकायत में कहा था कि भिंड जि़ला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शासकीय कर्मचारियों के फार्म -12 भरने के बाद भी उन्हें मतदान में हिस्सेदारी निभाने के लिए डाक मतपत्र जारी नहीं किए गए। इलेक्शन ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी 17 नवंबर तक डाक मत पत्र के ज़रिए मतदान कर सकते थे लेकिन डाक मत पत्र जारी नहीं किए जाने से उन्हें उनके मताधिकार से वंचित कर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved