इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ (Advocates Association) के वार्षिक चुनाव (Annual Elections) को लेकर मतभेद बढ़ते ही जा रहे हैं। अब इस चुनाव को लेकर स्टेट बार काउंसिल (State Bar Council) द्वारा गठित की गई विशेष समिति में भी पदभार ग्रहण करने के पहले ही विवाद (Disputes) सामने आया है। इसमें एक सदस्य अमरसिंह राठौर ने खुद को समिति से अलग करने की घोषणा की है।
काउंसिल अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में उन्होंने इस समिति के सदस्य के रूप में कार्य करने में व्यक्तिगत कारणों से असमर्थता जताई है। सात सदस्यीय इस समिति में सौरभ मिश्रा को संयोजक और अमरसिंह राठौड़, नंदकिशोर शर्मा, अनिल जाटव, राकेश पाल, राजेंद्र यादव और धर्मेंद्र गुर्जर को सदस्य बनाया गया था।
उल्लेखनीय है कि काउंसिल ने यह कहते हुए विशेष समिति गठित कर दी कि इंदौर अभिभाषक संघ समय पर वार्षिक चुनाव नहीं करवा रहा है। इधर संघ ने परिषद द्वारा गठित समिति का यह कहते हुए विरोध किया है कि यह निर्णय असंवैधानिक है। संघ के चुनाव की प्रक्रिया समिति गठित होने से पहले ही शुरू हो चुकी थी। विमल मिश्रा को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया गया था। मिश्रा ने तुरंत ही चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए 22 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा भी कर दी थी। एक बार चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसे रोका नहीं जा सकता, इसलिए समिति निरस्त की जाए। इस विरोधाभासी स्थिति के बीच अब आज विशेष समिति द्वारा पदभार संभाले जाने के दौरान क्या स्थिति बनेगी यह पता चलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved