• img-fluid

    तेलंगाना के लोगों को चुनाव से पहले सोनिया गांधी का भावुक मैसेज, कहा- हमेशा आपके लिए…

  • November 28, 2023

    नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana assembly elections) के लिए 30 नवंबर को वोटिंग (Voting on 30th November) होगी. मतदान से दो दिन पहले यानी आज (मंगलवार) प्रचार का आखिरी दिन (last day of campaign) है. ऐसे में वोट मांगने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Former Congress President Sonia Gandhi) ने भी तेलंगाना के लोगों से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील (Appeal to vote in favor of your party) की. सोनिया ने वीडियो मैसेज के जरिए पार्टी के लिए प्रचार किया.

    सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लोगों से कहा, मैं आपके बीच नहीं आ पाई, लेकिन आप सब मेरे दिल के बहुत करीब हो. आपसे मेरा अपनापन शब्दों के परे है. आज मैं आपसे हाथ जोड़कर, कुछ कहना चाहती हूं. तेलंगाना मां के शहीद के बेटों का सपना मैं पूरा होते देखना चाहती हूं. उन्होंने कहा, मैं दिल से चाहती हूं कि दोराला तेलंगाना को, हम सब, प्रजाला तेलंगाना में बदल दें. आपके सपनों को साकार करें, और आपको एक सच्ची और ईमानदार सरकार दें. आपने सोनिया अम्मा कह कर, मुझे अपार श्रद्धा और सम्मान दिया है. मुझे मां समान माना.

     


    कांग्रेस नेता ने कहा कि इस प्रेम और आदर के लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी और आपके प्रति हमेशा के लिए समर्पित रहूंगी. तेलंगाना की अपनी बहनों से, अपनी माताओं से, तेलंगाना के अपने बेटों से, अपनी बटियों से, अपने भाइयों से, मेरी गुज़ारिश है मा तल्ली पिल्ललु इस बार अपनी पूरीशक्ति, बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करो. कांग्रेस के लिए वोट करो.

    बता दें कि तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. कांग्रेस दक्षिणी राज्य में सत्ता में आने की कोशिश में लगी है, जबकि केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है. भारतीय जनता पार्टी ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

    आगामी चुनाव में बीआरएस प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर), उनके पुत्र केटी रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और बीजेपी के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापूराव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

    Share:

    झारखंड में स्टील इंडस्ट्री के कचरे से हो रहा है 21 सड़कों का निर्माण

    Tue Nov 28 , 2023
    जमशेदपुर । झारखंड में (In Jharkhand) स्टील इंडस्ट्री के कचरे से (From Steel Industry Waste) 21 सड़कों (21 Roads) का निर्माण हो रहा है (Are being Constructed) । देश में स्टील प्रोडक्शन के दौरान निकलने वाले कचरे यानी स्लैग के इस्तेमाल से सड़क निर्माण के क्षेत्र में नई क्रांति आ रही है। झारखंड में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved